UP: इंस्पेक्टर ने तबादलों पर मुख्यमंत्री से पूछा सवाल, बोला- क्या मुंबई की तरह UP में भी फैलाना चाहते हैं कोरोना

उत्तर प्रदेश के चंदौसी (Chandausi) जनपद के थाना बनियाठेर से मेरठ जोन में तबादला होने के बाद एक इंस्पेक्टर ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट कर सवाल पूछ लिया। इंस्पेक्टर सुमन सिंह (inspector suman singh) ने ट्वीट में लिखा कि जब उत्तर प्रदेश पुलिस कोरोना से लड़ रही है तो ये अधिकारी ट्रांसफर पर इतना जोर क्यों दे रहे हैं। क्या मुंबई की तरह यूपी में भी कोरोना फैलाना चाहते हैं। इंस्पेक्टर ने मुख्यमंत्री से मामले में संज्ञान लेने की बात कही है।


जानकारी के अनुसार, चंदौसी के थाना बनियाठेर के प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह का शासन स्तर से मेरठ जोन के लिए ट्रांसफर हो गया और पुलिस अधीक्षक संभल ने उन्हें रिलीव भी कर दिया। ट्रांसफर होते ही इंस्पेक्टर सुमन सिंह ने मुख्यमंत्री को ट्विटर पर ट्वीट किया।


Also Read: यूपी: यदि दबिश के दौरान पुलिसकर्मी होता है घायल, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई, DGP का आदेश


बता दें कि पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक डॉ. राकेश शंकर ने 9 जून को समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त को पत्र के माध्यम से आदेश जारी कर समस्त स्थानांतरणधीन अराजपत्रित पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर 12 जून तक कार्यमुक्त करने की बात कही थी।


ऐसे में पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश का ही हवाला देते हुए कहा कि आप यानी मुख्यमंत्री पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाना चाहते हैं और आपके शीर्ष अधिकारी जोनल, रेंज और जिलों में हजारों पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने सवाल किया कि क्या इन पुलिस कर्मियों के इधर-उधर इतनी बड़ी संख्या में जाने से संक्रमण नहीं फैलेगा। कृपया ध्यान दें। उन्होंने कोरोना काल में हो रहे ट्रांसफर को लेकर सवाल खड़ा किया है। 


Also read: 69000 शिक्षक भर्ती: फर्जीवाड़े के खुलासे के पीछे है इन IPS अफसरों की मेहनत, CBI की तर्ज पर किया काम


इंस्पेक्टर सुमन सिंह ने बताया कि मेरठ जोन में मेरा ट्रांसफर हुआ है। वहां कौन कौन से स्थान हॉटस्पॉट हैं, इसकी जानकारी नहीं है। ऐसी स्थिति में ट्रांसफर के बाद अधिकारी कहां जाकर रुकेगा। होटल, गेस्ट व अन्य स्थान सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की जद में कौन कब आ जाए, इसका पता नहीं। यदि ट्रांसफर करने थे, जनपद में एक ही जगह से दूसरी जगह किए जा सकते थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )