FB और Insta यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब स्मार्टफोन में नहीं चलेंगे ये App

बिज़नेस: आज के समय में Facebook हमारी रोजमर्रा की जरूरत सा बन गया है, कहीं भी हो बस एक बार लोगों ने फोन निकाला तो पहला एप फेसबुक ही खुलता है. इसके अलावा आप क्या खा रहे है कहां जा रहे हैं ये भी इस पर अपडेट करने का नया चलन शुरू हो चुका है. फेसबुक से कई नुकसान तो कई फायदे भी हैं और जैसे-जैसे ये पुराना हो रहा है वैसे ही इसमें नए फीटर जु़ड़ते जा रहे हैं. जैसे अब लाइव कर सकते हैं,विडियो कॉल कर सकते हैं और भी कई चीजें फेसबुक से हम आसानी से कर सकते हैं लेकिन अभी खबर ये आ रही है कि फेसबुक कुछ स्मार्टफोन में अपने एप का सपोर्ट खत्म करने का प्लान बना रहा है. ये योजना अप्रैल महीने की इस डेट के बाद से लागू हो जाएगी.


Times Now की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि Facebook अपने एप Facebook, Instagram और Massenger का सपोर्ट इस महीने की 30 अप्रैल के बाद से विंडोज फोन के लिए खत्म कर रही है. हालांकि,विंडोज यूजर्स थर्ड पार्टी एप और मोबाइल वर्जन की मदद से इन सभी सर्विसेज का प्रयोग कर सकेंगे.



आपको बता दें कि इससे पहले जब Whatsapp का सपोर्ट भी विंडोज के कई फोन से हटाया गया है लेकिन विंडोज 8.1 और विंडोज 10 पर अभी भी Whatsapp का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा हाल ही में गूगल प्लस सेवा को बंद किया है और इससे पहले कंपनी ने इनबॉक्स और एल्लो एप को भी बंद किया गया है. Facebook अपने तीन एप को 30 अप्रैल से बंद करने जा रही है. इन सेवाओं के मोबाइल वर्जन या थर्ड पार्टी एप ही विंडोज यूजर्स के लिए एक मात्र सहारा होंगे. इस बात की जानकारी की पुष्टि माइक्रोसॉफ्ट ने की और इससे पहले इस बात की जानकारी इनगैजेट ने रिपोर्ट की थी.



Also Read: ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, Driving Licence और RC में होंगे नए बदलाव


अभी बता दें कि विंडोज फोन पर कई और भी एप का सपोर्ट खत्म कर दिया गया है और वहीं माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 मोबाइल को सपोर्ट करना इस साल के आखिर तक बंद कर देगा. फिलहाल,अभी इस बात का कोई डेटा सामने नहीं आया है कि विंडोज फोन का इस्तेमाल करने वाले कितने यूजर्स हैं.


Also Read: अब WhatsApp खुद बतायेगा कि उसपे आया मेसेज FAKE है या नहीं, यह है तरीका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )