रामपुर: आजम खान-जयाप्रदा के खिलाफ मैदान में उतरीं तीन तलाक पीड़िता, नामांकन किया दाखिल

तीन तलाक अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका समीना बेगम अब महिलाओं के हितों के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दखिल किया है. पर्चा भरने के बाद समीना बेगम ने महागठबंधन से सपा उम्मीदवार आजम खान पर सवाल उठाए. समीना ने कहा कि आजम खान जितनी बार विधायक रहे हैं, उतनी बार का हिसाब दें. उनके बेटे विधायक हैं, उनकी पत्नी राज्यसभा की सांसद हैं. वह उनसे आरटीआई से हिसाब मागेंगीं कि उन्होंने रामपुर के लिए क्या किया है?


समीना बेगम ने कहा कि तीन तलाक को लेकर सारे दल राजनीति दल कर रहे हैं. कांग्रेस तो राज्यसभा में ही बिल पास नहीं होने दे रही है. अब वह खुद चुनाव लड़ेंगी और राजनीति में आकर महिलाओं के हक के लिए लड़ेंगी. समीना सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और हलाला की मुख्य याचिकाकर्ता हैं.


समीना ने कहा कि तलाक के नाम पर मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म किया जा रहा है. इस्लाम के ठेकेदार ही इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. इसलिए मुस्लिमों का ब्रेनवाश करने के लिए और सभी प्रकार की भ्रांतियों से मुक्त करने के लिए मैंने इस मुद्दे पर आवाज उठाई. उन्होंने बताया कि इस मामले पर सारी राजनीतिक पार्टियों ने, नेताओं ने, उलेमाओं ने राजनीति की है. मदरसे भी विरोध में आए. सभी ने बहुत विरोध किया, गालियां दी, हमले हुए, मारपीट हुई. समीना ने कहा कि नेताओं से भी न्याय नहीं मिला है. केवल इंतजार मिलता है. समीना ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को हल कराने के लिए मुझ जैसी महिलाओं को राजनीति में आना चाहिए.


आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में रामपुर सीट से मामला बेहद ही दिलचस्प हो गया है क्योंकि महागठबंधन ने यहां से आजम खान को खड़ा किया है तो वहीं बीजेपी ने आजम की पुरानी दुश्मन जयाप्रदा को अपना उम्मीदवार बनाया है.


Also Read: कांग्रेस मुस्लिम लीग के वायरस से संक्रमित, अगर जीती तो पूरे देश में फैल जाएगा: CM योगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )