जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनेताओं के तंज-तारीफों के बाण भी काफी तेजी से चलने लगे है. ऐसे में हर पार्टी के नेता विपक्षी पार्टी पर जमकर प्रहार करने से नहीं चूक रहे है. रामपुर जिले से सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन के उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने चुनावी सभा के दौरान विवादित बयान दे डाला. बता दें आजम खान इससे पहले भी भड़काऊ भाषण दे चुके है, जिसके बाद उनके ऊपर केस भी चल रहे है.
चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने लोगों से कहा कि ‘जो लोग वोट नहीं डाले, तो उसे राजनीतिक नपुंसक का नाम दे देना’. सपा नेता ने आगे कहा कि ‘एक भी वोट नहीं बचना चाहए. अगर कोई वोट नहीं डाले, तो कोई भी हो उसे सियासत का नामर्द नाम दे देना’.
Also Read: रामपुर: आजम खान-जयाप्रदा के खिलाफ मैदान में उतरीं तीन तलाक पीड़िता, नामांकन किया दाखिल
अधिकारियों को लेकर दिया भड़काऊ भाषण
महागठबंधन उम्मीदवार और सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान इससे पहले भी कई बार भड़काऊ भाषण दे चुके हैं. हाल ही में आजम खान ने बयान में डीएम सहित 4 अफसरों पर तेजाब डालकर जलाने का आरोप लगाया था. आजम खान ने कहा कि ‘ये जिन-जिन जिलों में रहे है, इन्होंने कमजोरों को तेजाब डालकर जलाया है’.
Also Read: इस युवा नेता ने कसा अखिलेश पर तंज, बोलीं- जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो देश का क्या होगा
कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई थी FIR
29 मार्च, 2019 को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कांग्रेस नेता फैसल खां लाला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. फैसल खां लाला ने सबूत के तौर पर आजम खान के 29 मार्च, 2019 को सपा कार्यालय पर दिए गए भाषण की वीडियो क्लिप भी भेजी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज किया था.
Also Read: आजम के खिलाफ कांग्रेसी नेता ने दर्ज कराया केस, भड़काऊ भाषण देकर जनता को उकसाने का लगाया आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )