आपने फिल्मों में अक्सर पश्चिमी यूपी में असलहों का कारोबार होते देखा होगा। इसी यूपी का एक शहर अब अवैध असलहों का अड्डा बन चुका है। दरअसल, शाहजहांपुर जिले में असलहा रखना लोगों का शौक बन चुका है। इसी के चलते मात्र 1500 रुपए में मिलने वाले अवैध तमंचों की भरमार के चलते जिले में अब तक 12 अवैध शस्त्र फैक्टियां पकड़ी जा चुकी है। बावजूद इसके अभी भी अनगिनत फैक्ट्रियां मौजूद हैं।
अब तक 18 तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, लोगों के इसी शौक को देखते हुए जिला प्रशासन ने असलहा का लाइसेंस उपलब्ध कराने पर बैन लगा दिया था। पिछले 2 महीनों में एसपी एस आनंद के निर्देशन में करीब 12 शस्त्र फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी हैं। 18 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन तस्करों के पास से करीब 50 अवैध कारतूस और उपकरण बरामद किए जा चुके हैं। सख्त कार्रवाई के बावजूद जिले में लगातार असलहा बनाने का काम होता रहता है।
कम दामों पर होते हैं उपलब्ध
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 15 सौ से लेकर 2 हजार रुपए में मिलने वाले यह तमंचे बड़े आसानी से इन फैक्ट्रियों से मिलते रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बने लाखों तमंचे अब तक बिक चुके हैं। जिले में मौत का सामान बने यह तमंचे आपसी झगड़ों के अलावा लूट, हत्या और बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )