उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाबी मियां के बाग में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाथरस लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी रामजीलाल सुमन ने विवादित बयान दिया है। सपा नेता ने कहा कि देश के बंटवारे के लिए जिन्ना नहीं, बल्कि वीर सावरकर जिम्मेदार थे। यही नहीं, रामजीलाल सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दांपत्य जीवन पर भी तंज कसा है।
तीन तलाक मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा
कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बात करने वाले वीर सावरकर थे, जिन्ना नहीं। उन्होने यह भी कहा कि सावरकर ने कई बार अंग्रेजों से माफी मांगी, जब वह अंडमान निकोबार की जेल में बंद थे।
इस दौरान सपा नेता रामजीलाल सुमन ने तीन तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने क्यों अपनी पत्नी से तलाक नहीं लिया जबकि उनसे मोदी का सालों से कोई सरोकार नहीं है। जो शख्स अपनी पत्नी के लिए वफादार नहीं हो सकता, वह देश के लिए भी नहीं सकता।
Also Read: झाँसी: BJP विधायक के बेटे की गुंडई, चेकिंग के लिए रोकी गाड़ी तो पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़
वहीं, सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन का विवादित बयान सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपनी वीडियो निगरानी समिति से सपा नेता के विवादित बयान वाला वीडियो मंगाया है और इस वीडियो को बारीकी से स्कैन किया जा रहा है। एडीएम डॉक्टर अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक, सपा प्रत्याशी ने एक चुनावी सबा में विवादित बयान दिया है, इसे आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )