प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों और कमांडिंग अफसर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जवान मारते-मारते मर हैं, सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम उकसाने पर उचित जवाब देना जानते हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भारत शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा। इस दुख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश और मोदी सरकार मजबूती से खड़ी है। उन्होंने घायल जवानों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि लद्दाख में मारते-मारते शहीद हुए भारत के वीर जवान। भारत कभी अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा ही प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें, हम किसी को भी उकसाते नहीं हैं। लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं।
Also Read: लद्दाख: भारत के साथ हिंसक झड़प में चीन का कमांडिग ऑफिसर ढेर, 40 से अधिक सैनिकों ढेर!
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब भी समय आया है, हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है।
बता दें कि इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं। चीन को भी इस झड़प में भारी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना के जवानों ने चीन के कमांडिंग ऑफिसर को मार गिराया है। साथी चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर भी सामने आई है। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से ही देशभर में रोष है।
यूपी के कानपुर से लेकर वाराणसी तक चीनी राष्ट्रपति के पुतले फूंके जा रहा है, तो कहीं चाइनीज आइटमों को आग के हवाले किया जा रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चीनी समान का बहिष्कार भी शुरू कर दिया है। कसमें खाई जा रही हैं कि न चीन का समान खरीदेंगे और न बेचेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )