बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर वैसे तो अकसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और साथ ही कई वीडियो शेयर किया करते हैं, वहीँ इनका एक और वीडियो इन दिनों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कुछ समय पहले ही अपलोड किया गया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समझने वाले समझ गए, जो न समझे वो अनाड़ी हैं.’
एक्टर अनुपम खेर इस वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘दोस्तों रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हों… तो एक अच्छा जूता पहनकर, उस पर चला जा सकता है. लेकिन, एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो, तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम चलना मुश्किल हो जाता है. मतलब बाहर की चुनौतियों से नहीं, अपने अंदर की कमजोरियों से हारते हैं.’
इस वीडियो के ट्विटर पर आते ही लोग इसे काफी अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं. लेकिन ज्यादा लोगों का मानना है कि उन्होंने यह ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर किया है. बता दें, सुशांत की आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद, वंशवाद या कहें नेपोटिज्म को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है. सोशल मी़डिया पर कुछ बॉलीवुड सितारों से लेकर यूजर्स करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान और उनके परिवार वालों पर निशाना साध रहे हैं.
Also Read: सलमान, करन, एकता कपूर समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज, सुशांत के पिता और कंगना को बनाया गया गवाह
Also Read: सुशांत की मौत पर फूटा फैंस का गुस्सा, सलमान-करण जौहर के फूंके पुतले, फिल्मों के बहिष्कार का ऐलान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )