मुरादाबाद: ‘साले भंगी हो…’, दलित युवक ने दुकानदार के जातिसूचक शब्दों का किया विरोध तो दोस्तों संग जमकर पीटा, जिलानी व मुजम्मिल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से दलित व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आ रहा है. दलित युवक मुस्लिम समाज के लोगों की दुकान पर जानवरों के लिए खली लेने गया था, जहां दुकानकार व उसके पुत्र ने युवक को जातिसूचक शब्द कहे जिसका विरोध करने दुकानदार ने साथियों को बुलाकर गाली-गलौच करते हुए उसे जमकर पीटा. पीड़ित युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 433/20, 323,504 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


पीड़ित की तहरीर के मुताबिक ग्राम हटहट निवासी वाल्मीकि समाज का युवक सौरभ बीते मंगलवार को शाम करीब 6 बजे ग्राम गोधी में अपने जानवरों के लिए खली लेने गया था. वहां दुकानदार मुजम्मिल के बेटे जिलानी से उसने सौदा देने को कहा तो जिलानी बोला, “साले भंगी, तुम लोग कबसे खली लेने लग गए”. पीड़ित ने मौके पर जिलानी का विरोध किया तो पास ही बैठा उसका पिता मुजम्मिल भंगी बोलकर गालियां देने लगा. इसके बाद जिलानी अपने दोस्तों को बुला लाया और सौरभ को जमकर पीटा, पीड़ित के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटे भी आई हैं. सौरभ ने घर पहुंचकर अपने पिता पप्पू को सारी आपबीती बताई.


दलित पप्पू ने बुधवार को थाने भोजपुर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामदज व अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 433/20, 323,504 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जिलानी व मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा अभियोग की विवेचना सीओ ठाकुरद्वारा द्वारा की जा रही है.


Also Read: लव जिहाद: था शादीशुदा, राजकुमार बन दलित युवती को फंसाया फिर शादी, निकला आसिफ तो विरोध करने पर पहले महिला से रेप फिर बेरहमी से हत्या


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )