प्रयागराज: पद संभालते ही SSP ने दिखाए तेवर, नागरिकों को ‘गुड मॉर्निंग’ बोलेगी पुलिस, अपराधियों के खिलाफ चलेगा ऑपरेशन पाताल

प्रयागराज के नए एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने पदभार संभालते ही पुलिसकर्मियों को कमर कसने के निर्देश दे दिए है।। दरअसल, पहले तो उन्होंने आज रात से अपराधियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन पाताल शुरू किया है। इसी के साथ पुलिसकर्मियों को एक अनोखा टास्क भी दिया है। आइए आपको भी बताते हैं क्या है एसएसपी का ये अनोखा टास्क।


हाल ही में मिली है तैनाती

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में प्रयागराज में तैनात हुए नए एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने बताया कि वो थ्री सी यानी क्राइम -क्रिमिनल और करप्शन को रोकने का काम करेंगे। इसके लिए पुलिसकर्मियों को हाईटेक किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि आज ही रात से वो ऑपरेशन पाताल शुरू करेंगे, जिससे जिले में हो रहे अपराधों का खात्मा होगा।


Also read: लगातार 14वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट


पुलिसकर्मियों को दिया टास्क

इसी के साथ पदभार संभालते ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को नया टास्क दे दिया। जिसका नाम है गुड मॉर्निंग प्रयागराज। इसके मुहीम के अन्तर्गत पुलिसकर्मी जहां सुबह के वक्त पार्कों व कॉलोनियों में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वालों से संवाद कायम कर उनसे सुरक्षा इंतजामों का फीडबैक लेगी, तो वहीं ऑपरेशन पाताल में अपराधियों व अवैध असलहों पर शिकंजा कसा जाएगा। इन दोनों अभियानों में बीट के सिपाहियों से लेकर एडिशनल एसपी रैंक तक के अफसरों को शामिल किया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )