यूपी सरकार ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया था। साथ ही पब्लिक प्लेस पर मास्क ना लगाने पर पुलिसकर्मियों को चालान काटने का अधिकार दिया था। कानपुर में तो लोगों का चालान काट रहे ट्रैफिक सिपाही का ही अफसरों ने चालान काट दिया। दरअसल, सिपाही बिना मास्क लगाए गुटखा खाते हुए लोगों का चालान काट रहा था। इस पर चेकिंग पर निकले अफसरों ने ही उसका चालान काट दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के नौबस्ता में मंगलवार की शाम जाम लगा हुआ है। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक त्रिपुरारी पांडेय वहां चेकिंग के लिए पहुंचे। काम खुलवाने में बाद वहां से निकल कर जब वो नौबस्ता बाईपास पहुंचे तो वहां एक सिपाही जितेंद्र बहादुर मास्क नहीं लगाए हुए लोगों का चालान काट रहा था। जब क्षेत्राधिकारी उसके पास पूछताछ को गए तो उसने मास्क नहीं लगा रखा था और बड़ी बात ये थी कि वो गुटखा खा रहा था।
Also read: लखनऊ: खुलते ही फिर बंद हुआ डायल 112 मुख्यालय, 6 नए कोरोना केस मिलने से हड़कंप
क्षेत्राधिकारी जितेंद्र बहादुर के पास पहुंचे और मास्क ना होने की वजह पूछी उचित जवाब नहीं देने पर क्षेत्राधिकारी ने खुद उसका चालान काट दिया। जिससे वहां ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी सकते में आ गए। सिपाही का चालान कटते ही बाकी पुलिसकर्मी तुरन्त सतर्क हो गए।
क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक ने कहा ये
इस मामले में क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक त्रिपुरारी पांडे ने बताया नौबस्ता थाना क्षेत्र में कहीं जाम लगा हुआ है। जिसके बाद वह जाम खुलवाने के लिए नौबस्ता बाईपास पहुंचे। जहां जाम नहीं लगा था मगर ट्रैफिक की ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कांस्टेबल बिना मास्क लगाए दो पहिया वाहन चालकों के चालान काट रहे थे। जबकि वो खुद मास्क नहीं लगाए थे और गुटखा खा रहे थे। इसी के चलते उनका भी चालान काटा गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )