फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की हत्या के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों ने एकजुट होकर फ्रांस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इमैनुएल मैक्रों पर इस्लामोफोबिया (Islamophobia) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जिसके जवाब में फ्रांस के राष्ट्रपित ने इमरान की बोलती बंद कर दी है. पाकिस्तान और फ्रांस के बीच छिड़े विवाद में भारतीय मुसलमान पाक के समर्थन में उतर आए हैं, सोशल मीडिया पर #BoycottFrenchProducts की मांग कर रहे हैं.
इमरान खान ने ट्वीट कर लगाए थे आरोप
इमरान खान ने कहा था, ‘राष्ट्रपति मैक्रों रेसिज्म और ध्रुवीकरण हटाने की बजाय अतिवादियों (Terrorist) को हीलिंग टच और अस्वीकृत स्थान देने में लगे हैं, जो निश्चित रूप से उनकी कट्टरवादी सोच को दिखाता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रपति मैक्रों हिंसा करने वाले आतंकवादियों के बजाय इस्लाम पर हमला करके इस्लामोफोबिया को प्रोत्साहित कर रहे है. अफसोस की बात है कि राष्ट्रपति मैक्रो ने इस्लाम और इस्लाम के रहनुमा पैगंबर साहब को निशाना बनाने वाले कार्टून के प्रदर्शन को बढ़ावा दिया हैं और जानबूझकर मुसलमानों को भड़कने पर मजबूर कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फ्रांस के राष्ट्रपति को इस्लाम की कोई समझ नहीं है, फिर भी उन्होंने इस पर हमला करके यूरोप और दुनिया भर में लाखों मुसलमानों की भावनाओं पर हमला किया और उन्हें चोट पहुंचाई.’
इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर दिया जवाब
इमरान के आरोपों के बाद बाद इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा, ‘हम कभी ऐसा नहीं होने देंगे. हम शांति की भावना में सभी मतभेदों का सम्मान करते हैं. हम अभद्र भाषा को स्वीकार नहीं करते हैं और तर्कसंगत बहस का बचाव करते हैं. हम हमेशा मानवीय गरिमा और सार्वभौमिक मूल्यों के लिए खड़े रहेंगे.’
बता दें कि 16 अक्टूबर को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाते हुए टीचर सैमुअल पैटी ने छात्रों को पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून दिखाया था. जिसके बाद एक आतंकी ने टीचर की गला काटकर हत्या कर दी थी, हालांकि बाद में पुलिस कार्रवाई में कट्टरपंथी भी मारा गया था. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इतिहास के शिक्षक को श्रद्धांजलि दी थी.
Also Read: पाकिस्तान में पूजा करने पर तोड़ी गई मां दुर्गा की प्रतिमा, नवरात्रि में कट्टरपंथियों ने की गिरी हरकत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )