राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मुनव्वर राणा ने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के बाद हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे।
हजरतगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बताया गया कि फ्रांस में एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून एवं हत्या की घटना के संबंध में जी न्यूज चैनल के संवाददाता को मुनव्वर राणा ने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने हत्या की घटना को सही मानते हुए विवादित बयान दिया। मुनव्वर राणा का यह बयान सोशल मीडिया व विभिन्न इंटरनेट की वेबसाइट्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एफआईआर के मुताबिक, मुनव्वर राणा दिया गया बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है, जिससे लोक प्रशान्ति भंग होने की संभावना है। यह एफआईआर सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय की तरफ ने दर्ज कराई है।
ये कहा था मुनव्वर राणा ने…
बता दें कि जी न्यूज चैनल के संवाददाता को दिए इंटरव्यू में मुनव्वर राणा ने हमलावर का बचाव करते हुए अगर उसकी जगह मैं होता तो मैं भी वही करता। किसी को इतना मजबूर न करो कि वह कत्ल करने के लिए तैयार हो जाए। राणा ने कहा कि आप विवाद को जन्म देकर लोगों को उकसा रहे हैं। मोहम्मद साहब का कार्टून बना कर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया, अगर उस स्टूडेंट की जगह मैं भी होता तो वही करता जो उस स्टूडेंट ने किया।
मुनव्वर ने प्रधानमंत्री मोदी के आतंकवाद फैलाने वाले बयान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये राफेल की दरकार है, जो उन्हें ऐसा बयान देना पड़ा। मुनव्वर राणा के मुताबिक, मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया। दुनिया में हजारों साल से ऑनर किलिंग होती है, अखलाक मामले में क्या हुआ, लेकिन तब किसी को तकलीफ नहीं हुई। किसी को इतना मजबूर न करो कि वह कत्ल करने पर मजबूर हो जाए।
फ्रांस में पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर हत्या
बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस में एक टीचर ने क्लास के अंदर पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाया था। इसके बाद एक स्टूडेंट ने उस टीचर का कत्ल कर दिया था। बाद में उस स्टूडेंट को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।
इस वारदात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस वारदात को इस्लामी आतंकवाद करार दिया था और कहा था कि इस्लाम हमारा मुस्तकबिल (भविष्य) हथियाना चाहता है, जो कभी नहीं होगा, साथ ही उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून जारी रखने की बात कही थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )