फ्रांस (France) की सेना ने माली में आतंकी संगठन अलकायदा के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है और 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. जबकि 4 आतंकी पकड़े भी गए हैं. फ्रांस सरकार ने इस हमले की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को फ्रांस सेना के जवानों ने माली में ये कार्रवाई की. वहीं इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं. आपको बता दें कि इस एक्शन से एक दिन पहले ही फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च में 3 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली के मुताबिक, 30 अक्टूबर को फ्रांसीसी सेना ने माली में एयर स्ट्राइक की है, जिसमें पचास से अधिक आतंकी मारे गए हैं और काफी हथियारों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा चार आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है. इस एयरस्ट्राइक की जानकारी फ्रांस द्वारा सोमवार को ही साझा की गई. जानकारी के मुताबिक, इन ठिकानों से एक्प्लोजिव, सुसाइड वेस्ट समेत अन्य सामान मिले हैं.
ड्रोन और मिराज का किया गया इस्तेमाल
फ्रांस की सेना ने ये एक्शन वेस्ट अफ्रीका के बुर्किना फासो और निगेर के बॉर्डर पर लिया है, जहां फ्रांसीसी सेना इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में जुटी हुई है. फ्रांसीसी सेना ने यहां मिराज जेट, ड्रोन का सहारा लिया और तीस से अधिक मोटरसाइकिलों को बर्बाद कर दिया जिनपर आतंकी जा रहे थे. फ्रांसीसी सरकार के मुताबिक, इन आतंकियों का अलकायदा से संबंध था. ये लोग ग्रुप ऑफ इस्लाम एंड मुस्लिम संगठन के लिए काम करते थे. जिस वक्त आतंकी मोटरसाइकिल पर एक झुंड में जा रहे थे, तब ड्रोन के जरिए फ्रांसीसी सेना ने उन्हें देखा और फिर अटैक किया.
ऑस्ट्रिया में हमले में सात लोगों की मौत
इस्लामिक आतंकियों ने यूरोप के और देश ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में घातक राइफल से लैस आतंकवादियों ने सोमवार की रात 6 जगहों पर जमकर तांडव मचाया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि अब तक इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. इससे पहले फ्रांस के नीस में चाकू से हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पिछले महीने एक शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
Also Read: ऑस्ट्रिया के वियना में मुंबई जैसा अटैक, कसाब की तरह भीड़ पर गोलियां बरसाता दिखा ISIS आतंकी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )