बॉलीवुड: भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दबंग-3’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फ़िल्म का जबरदस्त टीज़र सॉन्ग इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. यह स्पेशल सॉन्ग दबंग की पहली फ्रेंचाइजी के मुन्नी बदनाम गाने से प्रेरित है. इस गाने में सलमान खान अपने पुराने दबंग स्टाइल में नजर आ रहे हैं. इस बार इस गाने में सलमान के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस वरीना हुसैन भी उनके साथ नजर आ रहीं हैं. इस गाने में बादशाह ने रैप किया है जिससे गाने में चार चाँद लग गए हैं. सलमान खान ने इस टीज़र को शेयर करते हुए लिखा है- ‘कमाल खान की आवाज, बादशाह का रैप और चुलबुल पांडे की दबंगई, सुनिए मुन्ना बदनाम हुआ.’ इससे पहले ‘दबंग 3’ का एक और गाना ‘यूं करके’ रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा दिखाई दे रही हैं. ये गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है.
आपको बता दें की दबंग की पहली फ्रेंचाइजी फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने तहलका मचा दिया था. उनका डांस हर किसी को खूब पसंद आ रहा था जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. इसके बाद ‘दबंग-2’ में करीना कपूर ने आइटम नंबर का जिम्मा संभाला, वह ‘फेविकोल’ पर थिरकीं, जो हिट हुआ था. इस बार सलमान ने नए चेहरे के साथ आइटम नंबर का जिम्मा खुद ही संभाल लिया है.
Also Read:लड़की ने चुराकर पहनी जीन्स, मॉल वालों ने उतरवाई, Video वायरल
आपको बता दें की ‘दबंग-3’ को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है. इसमें किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. सलमान खान इस फिल्म का लगातार प्रचार कर रहे हैं.
Also Read: Video: हिमांशी खुराना और आसिम के बीच बढ़ी नजदीकियां, Kiss करते आए नज़र
Also Read: स्कूल जाती लड़कियों की स्कर्ट खींच रहे पहलवानों को ‘कमांडो’ ने सिखाया कुछ ऐसा सबक, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फाइट सीन हो गया Viral
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )