US Election Result: जीत के बेहद करीब पहुंचे बाइडेन, ट्रंप शुरू की कानूनी कार्रवाई

अमेरिकी चुनावों (US Presidential Elections 2020) के लिए वोटों की गिनती जारी है, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन (Biden) ने एक रिकॉर्ड बना लिया है. जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन चुके हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले. उन्होंने ओबामा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अमेरिकी चुनाव 2008 में ओबामा को  69,498,516 वोट मिले थे. ओबामा शासनकाल में उप राष्ट्रपति रह चुके बाइडेन ने अब तक रिकॉर्ड 69,589,840 वोट (50.2 प्रतिशत) हासिल कर लिए हैं. अभी लाखों वोटों की गिनती बाकी है.


पॉपुलर वोट में ट्रंप से आगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 66,706,923 वोट (48.1 प्रतिशत) मिले हैं. लाखों मतों की गिनती अभी तक नहीं हो सकी है. संभव है कि ट्रंप भी ओबामा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हालांकि अमेरिकी चुनाव में लोकप्रिय वोट यानि पॉपुलर वोट लाने उम्मीदवार ही राष्ट्रपति बनेगा, ऐसा नहीं है. चुनाव जीतने के लिए 270 या फिर उससे ज्यादा इलेक्ट्रोरल वोट हासिल करने होते हैं. अभी तक बाइडेन को 227 जबकि ट्रंप को 213 इलेक्ट्रोरल वोट मिले हैं.


ट्रंप ने शुरू की कानूनी कार्रवाई

अमरीका में मतदान ख़त्म हो चुका है और डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन दोनों ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की जीत की घोषणा कर दी है. हालांकि, अभी भी अंतिम परिणाम आना बाकी है और दोनों ही उम्मीदवारों ने क़ानूनी कार्रवाई करने की घोषणा कर दी है. ट्रंप के कैंपेन ने जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि मतगणना वहां रुकनी चाहिए जहां पर बैलट में ‘धोखाधड़ी’ हुई है. हालांकि, उन्होंने इसके कोई सबूत पेश नहीं किए हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का भी कहना है कि व्यापक चुनावी धोखाधड़ी के कोई सबूत नहीं हैं.


Also Read: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव परिणाम: डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर, जानिए कहां किसे हासिल हुई जीत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )