उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। अतीक अहमद की तरफ से उनके वकील ने स्पेशल कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसमें कहा गया कि वह वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने नामांकन फार्म भी ले लिया है।
अतीक अहमद की पैरोल पर सुनवाई आज
वहीं, अतीक अहमद की पैरोल की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बताया कि वाराणसी में अल्पसंख्यक समुदाय के बड़े तबके को ध्यान में रखकर उनके शौहर ने यह फैसला किया है। शाइस्ता परवीन का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से पैरोल मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर पैरोल नहीं मिली तो आगे की रणनीति बाद में तय की जाएगी।
Also Read: फेक न्यूज़ से बचने के लिए आधार से जोड़े जाएं सोशल मीडिया अकाउंट, सुप्रीम कोर्ट में याचिका हुई दायर
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अजय राय को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। लेकिन अजय राय का नाम घोषित किए जाने के बाद इन कयासों पर विराम लग गया है।
Also Read: Video: जब प्रचार छोड़कर जलती गेहूं की फसल बुझाने दौड़ीं स्मृति ईरानी, हैंडपंप चलाकर ग्रामीणों की मदद
दूसरी तरफ, महागठबंधन ने शालिनी यादव को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है, शालिनी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुईं थीं। इसके अलावा वाराणसी में पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव भी चुनाव मैदान में हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )