ग्रेटरनोएडाः जेवर में एयरपोर्ट मामले में हमलावर विपक्ष के बीच योगी सरकार के लिए एक बड़ी राहत की खबर निकलकर सामने आई है. ग्रेटरनोयडा में एयरपोर्ट बनाने के लिए लगभग 400 किसानों ने दी अपनी जमीन अधिग्रण करने के लिए स्वीकृति दी है. इसी के साथ जेवर में एयरपोर्ट बनने की राह में आने वाली समस्त बाधाओं को पार कर लिया गया है.
किसानों को मुआवजा के साथ नौकरी
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु होने से पहले किसानो की सहमति ली जा रही है इसके तहत लगभग 400 किसानों ने जमीन अधिग्रण के लिए स्वीकृति दे दी है. प्राधिकरण के अधिकारियो का कहना है कि जिन किसानों की जमीन एयरपोर्ट के लिए ली जा रही हैं, उन किसानों को 5 लाख 85 हजार रुपये सहित नौकरी व 2300 रुपये मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.
Also Read: शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, मानदेय में 3 गुना बढ़ोत्तरी कर सकती है योगी सरकार
मकान के बदले मिलेंगे मकान
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि किसानों से वार्ता में फैसला लिया गया था कि जिन किसानो के बने हुए मकान है, उनके मकान के बदले मकान बनाकर देंगे. साथ ही किसानों को उनकी जमीन के अधिग्रण के बदले 2300 रूपये मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही किसानों को डबलप करके जिस सेक्टर को बसाया जायेगा, उस सेक्टर में स्कूल, अस्पताल व पार्क कम्यूनिटी सेन्टर अन्य सुविधा होगी जिसके बाद लगभग 400 से ज्यादा किसानों ने अपनी जमीन के अधिग्रण के लिए स्वीकृति दी है. किसानो को रोजगार सहित 5 लाख 85 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि 6 गावों की जमीन का अधिग्रण किया जा रहा है. एयरपोर्ट के पास ही उन्हें बसाया जायेगा.
Also Read: योगी सरकार नियुक्त करेगी ‘लोक कल्याण मित्र’, इतनी होगी सैलरी
करीब 30,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
जेवर एयरपोर्ट को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए सौर ऊर्जा का भरपूर उपयोग होगा. ठोस एवं तरल अपशिष्ट के निस्तारण के लिए ढांचा तैयार किया जाएगा. इसमें करीब 30,000 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान लगाया गया है. जेवर एयरपोर्ट को केंद्र से सभी तरह की मंजूरी मिल चुकी है.
Also Read: यूपी के सभी रामलीला मैदानों में चहारदीवारी बनवाएगी योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )