कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सीनियर कांग्रेस नेताओं ने कोर ग्रुप की मीटिंग में एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। सूत्रों का कहना है कि सीनियर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से कहा है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिए गए निमंत्रण को स्वीकार न करें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अगले महीने शुरू होने वाली व्याख्यान सीरीज में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को निमंत्रण देने की योजना बनाई है। हालांकि सीनियर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही साफ कर चुके हैं कि राहुल गांधी या पार्टी के किसी अन्य नेता का आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।
हालही में राहुल गांधी ने लंदन में भाषण देते समय आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की थी। आरएसएस ने राहुल की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि राहुल देश के बारे में कुछ नहीं जानते इसलिए वह संघ को नहीं समझ नहीं सकते।
Senior Congress leaders in core group meeting have advised Rahul Gandhi to not accept RSS program invitation: Sources pic.twitter.com/dHMbNWf2UE
— ANI (@ANI) August 30, 2018