Video: गलत साइड से आ रहे टैंकर को UP-100 के सिपाही ने रोका, भड़के सिख ड्राइवर ने खुद ही उतारी पगड़ी और दीं मां-बहन की गालियां

एक सिख के सर की पगड़ी (पग) की क्या इज्जत होती है, वह सिख समुदाय के अलावा आम लोगों को भी बहुत अच्छे से पता होता है. लेकिन, कोई सिख झूठ के बल पर पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए उसी पगड़ी को सर से उतार दे, तब तो राम ही रखवाले हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से आया है. जहां गलत साइड से चढ़ा एक टैंकर 100 मीटर चलने के बाद एक कार को टक्कर मारते-मारते रह गया. कार में सवार परिवार वाले स्वयं को असहाय पाकर 100 नंबर को कॉल कर दिया. जिसके बाद यूपी 100 की PRV आयी और अपनी साइड से टैंकर को रुकने का इशारा किया. लेकिन, टैंकर लगभग 500 मीटर आगे जाकर रोका.


Also Read: प्रयागराज: दबंगों ने दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा, हालत नाजुक


इसके बाद सिपाही ने टैंकर चालक से गाड़ी के कागज मांगे. इस दौरान सिख ड्राइवर ने कहा कि कितने ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए. इसके बाद जब सिपाही ने चालान करने के लिए चौकी इंचार्ज को फ़ोन करने के लिए अपना फ़ोन निकाला तो सिख चालक भड़कते हुए अपने असली रूप में आ गया और सिपाही को गालियां बकने लगे. सिपाही के समझाने के बावजूद भी सिख उन्हें गालियां बकता रहा. इसके बाद सिपाही अपनी गाड़ी की ओर बढ़े तो सिख चालक ने अपनी पगड़ी उतारकर मनमानी तरीके से वीडियो बनाना शुरू कर दिया और सिपाही को मां-बहन तक की गालियां बकते हुए आरोप लगाया कि मेरी पग उतार दी.


Also Read: फर्रुखाबाद: बस में आगे बैठने को लेकर सिपाही और पीठासीन अधिकारी में मारपीट


सिख चालक ने अपनी गलती छुपाने के लिए अपने धर्म तक को बीच में घसीट लिया. इस दौरान सिपाही ने कहा कि आपका जो मन होगा वो आरोप लगाओगे? आप जो चाहोगे वो हो जाएगा? ये फार्मूला कहीं दूसरी जगह फ़िट करना पाजी. ट्रक चलाते हो तो गलत साइड जाने का ख़तरा क्या होता है आप जानते ही होगे. आपने सिर्फ़ गलत साइड जाकर एक परिवार को बिल्कुल ही खत्म कर दिया होता. ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है कि वो बच गए. जिसके बाद अंत में चौकी इंचार्ज बमरौली कटारा को बुलाकर सिख ड्राइवर का चालान कर दिया गया.


Also Read: दिल्ली: फर्जी CRPF जवान बनकर मेट्रो से घूमता था नदीम खान, CISF ने पकड़ा तो बतायी ये बातें



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )