बागपत जिले में उस वक्त कोतवाल के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी जब एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से डीजीपी को फ़ोन लगा दिया. कॉल पर डीजीपी की आवाज सुनते ही कोतवाल के मुंह से सिर्फ सर, सर, सर ही निकला… बस फिर क्या था अपने सीट से खड़े होकर कोतवाल ने युवक की साड़ी परेशानी सुनी. जिसके बाद कोतवाल ने युवक के साथ जाकर पूरे मामले की जानकारी ली.
ये है मामला
दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, बावली गांव के प्रियंक जैन ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग रंगदारी मांग रहे हैं. न देने पर आरोपितों ने फायरिंग भी कर दी है. 10 अगस्त की रात चार नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. आरोपितों ने फायरिंग करते हुए ढाई लाख रुपये की रंगदारी मांगी, जिसके कारण वह दहशत में हैं. पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की.
शुक्रवार को कोतवाली में प्रियंक, कोतवाल शिवप्रकाश सिंह के पास पहुंचा और बोला कोतवाल साहब..मैं बावली से हूं और दबंगों ने एक बार फिर फायरिग करते हुए मुझसे रंगदारी मांगी है, कार्रवाई कर दीजिए. कोतवाल ने कहा कि जांच करा लेंगे. इतना सुनते ही पीड़ित युवक ने डीजीपी मुकुल गोयल को अपने मोबाइल से कॉल कर दी और कोतवाल के हाथ में मोबाइल पकड़ाकर बोला कि डीजीपी हैं बात कर लीजिए. डीजीपी की आवाज सुनते ही कोतवाल सर, सर, सर..कहते ही सीट से खड़े हो गए और उसके बाद पीड़ित युवक की बात भी सुनी. इसके बाद मामले की जांच की गई.
जांच में ये बात आई सामने
जांच के बाद कोतवाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच लगभग एक साल से डेढ़ लाख रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा है. दूसरा पक्ष कुछ रुपए दे भी चुका है, लगभग 70 हजार रुपये पर विवाद है. रंगदारी मांगने और फायरिग की बात निराधार है. दोनों पक्षों के बीच विवाद का समाधान कराया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )