अमेठी: गठबंधन हुआ एक किनारे, समाजवादी पार्टी के नेता ही कर रहे बीजेपी का प्रचार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सपा-बसपा गठबंधन का फरमान कुछ लोगों ने एक किनारे कर रखा है. सपा के कुछ लोग चोरी-छुपे और ज्यादातर बागी तेवर अपनाकर खुलेआम बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. सपा के स्थानीय पदाधिकारी ने बागियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है.


Also Read: तेज बहादुर का नामांकन पत्र रद्द हुआ तो शालिनी यादव ने राखी बांधकर बना लिया भाई


गुरुवार को शहर के एक मैरिज लॉन में सपा के पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के सपाइयों की बैठक हुई. इसमें रमाशंकर सिंह ने कहा कि ‘मैं सपा में रहते हुए भी अपने लोगों को बीजेपी का प्रचार करने के लिए कह रहा हूं. पिछली बार पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर राहुल गांधी का समर्थन कर उन्हें जिताया गया. लेकिन, 5 वर्ष बीत गए लेकिन किसी ने धन्यवाद भी नहीं दिया. वहीं, इस बार कोई अभी तक उनके दरवाजे नहीं गया’. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने उनके दरवाजे पर पहुंचकर समर्थन मांगा. तब हमने यह निर्णय लिया है’.


Also Read: तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर विशाल ददलानी बोले- कौन जानता था कि फेकू फट्टू भी है…छी!


सपा अध्यक्ष ने दी जानकारी

विधानसभा क्षेत्र से सपा अध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने कांग्रेस के समर्थन में यहां प्रत्याशी नहीं उतारा है. हमारी पार्टी तथा कार्यकर्ता अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का प्रचार कर रहे हैं. जो लोग बगावत कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है.


Also Read: बृजभूषण शरण सिंह को धमकाते हुए मायावती बोलीं- हम गुडों-माफियाओं से निपटना जानते हैं, राजा भइया का हश्र न भूलें BJP प्रत्याशी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )