चुनाव के लिए TRS ने की उम्मीदवारों की घोषणा, राव बोले- राहुल गाँधी हैं सबसे बड़े ‘जोकर’

तेलंगाना सरकार के विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने मंजूरी दे दी है. यानी अब राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ हो गया है जो अभी तक लोकसभा चुनाव के साथ ही होने थे. इससे पहले कैबिनेट मीटिंग के दौरान तेलंगाना विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास हो गया था. फिलहाल चुनाव तक के चंद्रशेखर राव कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

 

तेलंगाना विधानसभा के लिए नवंबर में वोटिंग की संभावनाओं के बीच आज तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. राव ने तेलंगाना की कुल 119 में से 105 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. इस मौके पर राव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे.

 

उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी सबसे बड़े Buffoon (मसखरा) हैं. राव ने कहा, ”पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी क्या हैं…वे देश के सबसे बड़े मसखरा हैं. पूरे देश ने देखा की वे नरेंद्र मोदी के पास गये और उन्होंने गले लगाया. उन्होंने आंखें मारी. वह हमारे लिए संपत्ति की तरह हैं, वह जितना तेलंगाना आएंगे हम उतनी ज्यादा सीटें जीतेंगे.”

 

 

उन्होंने कहा, ”’2014 से पहले तेलंगाना में बम धमाका, बिजली का मुद्दा और सांप्रदायिक दंगों जैसी कई समस्याएं थीं लेकिन अब हम इन चीजों से मुक्त हो चुके हैं. मैं कांग्रेस के नेताओं को कह रहा हूं कि वे जमीन पर आएं और चुनाव लड़ें, जनता उनको जवाब दे देगी.”

 

Also Read: मानसरोवर यात्रा के दौरन ‘नॉन वेज’ विवाद में फंसे राहुल, वेटर ने कहा ‘खाया’, रेस्टोरेंट ने कहा ‘नहीं खाया’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )