बसपा चीफ मायावती ने किया ट्वीट, लिखा- जन्मजात OBC होते मोदी तो RSS कभी प्रधानमंत्री नहीं बनाती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर ट्विटर के जरिए हमला किया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है, वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है।


पीएम मोदी ने नहीं झेला जातिवाद का दंश

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं?, मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।


Also Read: आजमगढ़ में सपा ने सत्तारूढ़ दल पर लगाया सभाएं रद्द करने का आरोप, DM ने सबूत दिखाकर कहा- अखिलेश ने खुद रद्द कराईं थी सभी सभाएं



मायावती यहीं नहीं रूकी, उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि इसके विपरीत, मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं, वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )