कोच्चि (प्रेट्र)। नन से कथित दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार का कहना है कि केस वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता के भाई का कहना है कि आरोपी लगातार अपने एक दोस्त के माध्यम से केस वापस लेने के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव दे रहा है। हमने पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी है। पैसों के साथ आरोपी ने 10 एकड़ जमीन का भी लालच दिया है। हमें लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
पीड़ित नन ने न्याय के लिए वेटिकन का भी दरवाजा खटखटाया है और पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। वहीं कोच्चि में संयुक्त ईसाई परिषद के सदस्यों ने आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
नन से कथित दुष्कर्म मामले में केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाया। पीठ ने राज्य सरकार से इस संबंध में गठित विशेष जांच टीम द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने को कहा है। साथ ही दो जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए केरल सरकार से पीड़िता की शिकायत के बाद की गई। कार्रवाई के संबंध में एक हलफनामा दायर करने को भी कहा। अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। बता दें कि रोमन कैथोलिक चर्च के बिशप और जालंधर डायसिस से ताल्लुक रखने वाले फ्रेंको मुलाक्कल पर नन से दुष्कर्म करने का आरोप है।
Also Read: सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, माँ को पता चलने पर उठाया एेसा कदम
मुख्य न्यायाधीश ऋषिकेश रॉय और न्यायाधीश जयशंकरन नांबियार की पीठ ने यह भी जानना चाहा कि एक महीने पहले जब मामले की जांच के सिलसिले में एसआइटी जालंधर गई थी तो क्या उसने आरोपी बिशप से पूछताछ की थी। पीठ ने पुलिस से उसके बाद उठाए गए कदमों के बारे में सूचित करने को कहा है। साथ ही पीठ ने राज्य सरकार से यह भी जानना चाहा है कि उसने पीड़ित और उसके समर्थन में आई ननों की सुरक्षा के लिए क्या किया है।
Also Read: मंदिर के 5 पुजारियों की जीभ काटी, 2 की मौत, इलाके में दहशत
पीठ ने केरल कैथोलिक चर्च सुधार आंदोलन के जार्ज जोसेफ की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है। जोसेफ ने याचिका में जांच टीम के अत्यधिक दबाव में होने की बात कही है।
Also Read: सीतापुर: अराजक तत्वों की भीड़ ने किया साधुओं पर हमला, 4 घायल
महिला आयोग ने विधायक को नोटिस भेजा
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दुष्कर्म पीड़िता नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विधायक पीसी जार्ज को नोटिस भेजा है। उनसे 20सितंबर को आयोग में पेश होने को कहा गया है। उधर, विधायक ने सोमवार को भी पीड़िता के आरोपों पर सवालिया निशाना लगाया। वहीं जब उनसे महिला आयोग की नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या वे उनकी नाक काट लेंगी?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )