यूपी के कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र की पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है. जिससे कि वह चर्चाओं में आ गयी है. इस वायरल वीडियो में पुलिसवालों ने एक लाश को नदी से सिर्फ इसलिए नहीं निकाला, क्योंकी उन्हें इसकी रिपोर्ट लिखनी पड़ेगी. वहीं, कुछ लड़के जब लाश को नदी से निकलने लगे तो पुलिसवालों ने कहा कि ‘जाने दो…मत निकालो ये लाश, बह जाने दो इसे’. पुलिसवालों की लापरवाही के चलते वो लाश घंटो तक नदी में पड़ी सड़ती रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. इस वीडियो में पुलिस की बातचीत की धीमी आवाज भी सुनाई दे रही है.
Also Read: Video: सभा में देर से पहुंचे राज बब्बर को आया गुस्सा, सेल्फी लेने आये युवक को मारा धक्का
दरअसल, ग्रामीणों ने पुलिस को नदी में एक लाश मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर शिवली कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे. कुछ ही देर में सीओ भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को पानी मे उतारा गया. एक समय लगा कि शव निकाल कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा. लेकिन, यहां कोतवाल और सीओ ने ग्रामीणों को आदेश दिया कि लाश को निकालो मत आगे बहा दो. ताकि ये कानपुर देहात की सीमा से पार कानपुर शहर पहुंच जाए और कोतवाली में मामला न दर्ज करना पड़े.
Also Read: ATM में युवती को प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा युवक, Video वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार
Also Read: हापुड़: शौहर को छुड़ाने चौकी पहुंची बीवी, सिपाही बोला- मेरे साथ एक रात गुजार लो, पति को छोड़ दूंगा
जिसके बाद लाश को बहाकर चौबेपुर की सीमा में पहुंचा दिया गया. इसके बाद शहर पुलिस व देहात पुलिस सीमा विवाद का हवाला देती रही और लाश 6 घंटो तक पानी में सड़ती रही. वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गंभीर मामले पर एसपी देहात राधेश्याम चुप्पी साधे हुए है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )