देवरिया: यूपी के देवरिया से मोहर्रम के मातम के दौरान धारधार तलवार से एक छात्र का गला कटने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल छात्र को देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है जिसे लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
जानें पूरा मामला
मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां चौराहे पर मुस्लिम युवक सड़क पर मातम मना रहे थे.स्थानीय लोगों के अनुसार वहीं से कक्षा 6 में पढ़ने वाला विशाल ओझा उर्फ़ कान्हा निकल रहा था. मुहर्रम के मातम के दौरान युवक इतने आक्रामक हो गए कि पास से गुजर रहे छात्र पर धारदार तलवार से हमला कर दिया. हमले से छात्र के गले से ढेर सारा खून निकला. आसपास के लोगों ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही.
#Breaking देवरिया: मुहर्रम के मातम के दौरान धारधार तलवार से छात्र विशाल ओझा का गला काटा, गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती, गौरीबाजार थाना क्षेत्र के लँगड़ी चौराहे का मामला, इलाके में तनाव की स्थिति,आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया, भारी पुलिस बल तैनात. @Uppolice #Deoria pic.twitter.com/ggLlcc4CtK
— Breaking TUBE News (@BreakingTUBE) September 21, 2018
लहू-लुहान छात्र को बचाने में देवरिया पुलिस की बड़ी भूमिका सामने आई. पुलिस ने बिना कोई देरी किये बच्चे को अस्पताल पहुंचाया इस दौरान एक सिपाई ग्लूकोस की बोतल खुद अपने हाथ में पकड़ें दिखाई दिए.
घटना के बाद से इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
वहीं इस मामले पर देवरिया पुलिस का कहना है कि ट्यूबलाइट फटने से विशाल घायल हुआ. पुलिस ने बताया कि विशाल को उचित इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया है. विशाल अब खतरे से बाहर है.
Also Read: गोरखपुर में ताजिया के जुलूस के दौरान हिंसा, पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा को बुरी तरह पीटा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )