मुंबई : बॉलीवुड फिल्मों में यूं तो ड्रामा क्वीन राखी सावंत के आइटम नंबर अब कम ही देखने को मिलते है लेकिन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का मौका ढूंढ ही लेती है. बिग बॉस 12 में मौजूद अनूप जलोटा के लिए अश्लील बातें कहने के बाद राखी सावंत ने सुई धागा पकड़ लिया है. सुई में धागा डालते हुई राखी सावंत ने अपने वीडियो शेयर किए है. वीडियो में राखी सुई धागा चैलेंज को पूरा करने में लगी है.
रेड लिपस्टिक, ब्लैक आई मेकअप, डीप नेक गिल्टर ड्रेस पहने राखी सावंत अपने फैंस को सुई में धागा डालना सिखा रही है. लेकिन उन्हें खुद ही सुई का होल नहीं दिख रहा हैं जिससे उन्हें धागा डालने में दिक्कत हो रही है. बता दें, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म सुई धागा चैलेंज इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्रिटीस को दिया हुआ है. चैलेंज में सितारों को कम से कम सेकेंड में सुई में धागा डालना है.
Also Read: न्यूड क्लिप लीक होने पर भड़की राधिका आप्टे बोली – मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
Also Read: साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए मैदान में उतरी ‘स्त्री’
जहां एक तरफ करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अक्षय कुमार सभी इस चैलेंज को पूरा करने में लगे हुए हैं. वहीं ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने खुद को नॉमिनेट करते हुए इस चैलेंज को पूरा करने का ठान लिया है. लेकिन राखी इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाई है. राखी के इस चैलेंज पर उनके फैंस उन्हें नौटंकी और उनका मजाक भी उड़ा रहे है. तो कुछ ने उनके डीप नेक ड्रेस पर भद्दे कमेंट भी किए, लेकिन राखी के कुछ फैंस उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं.
Also Read: Dassehra Poster : नजर आया खून से लथपथ चेहरा और दहशत भरी आँखे नील नितिन मुकेश की
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )