लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन, बोले- बहाली नहीं हुई तो परिणाम भुगतेगी सरकार

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज सुबह से ही राजधानी में कर्मचारियों ने डेरा डाल रखा है. इनमें शिक्षक, इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इस रैली में करीब करीब 5 लाख लोगों के जुड़ने का दावा किया जा रहा है. आज दोपहर में कर्मचारियों ने विधानसभा भवन पहुंचकर उसका घेराव करके जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों के विरोध के चलते भारी मात्रा में सीआरपीएफ और पुलिस बल तैनात है.

 

 

पूरे प्रदेश से इकट्ठा होकर कर्मचारी ईको गार्डन में महारैली कर रहे हैं. जहां 2 लाख वर्गफीट का पंडाल बनाने के साथ 75 हजार कुर्सियां, लाउडस्पीकर और एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गयी है. जानकार इसे चुनावी सीजन में सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं.

 

Also Read: Video: भाजपा मंडल अध्यक्ष की दबंगई, दारोगा से बोले- तुम्हारी क्या हैसियत, हटवा के ही दम लूँगा

 

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक कर्मचारी रामलाल ने इसे धर्मंयुद्ध बताया. और कहा इसमें हमारी जीत होगी. समय के साथ- साथ कर्मचारियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है.

 

 

वहीँ पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा इस पूरे ममाले पर कहा कि न्यू पेंशन स्कीम की राशि शेयर मार्केट में लगाई जाती है. इसमें न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी न होने से शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य अन्धकारमय है. अगर पुरानी पेंशन बहाली नहीं की गई तो प्रदेश की मौजूदा सरकार को परिणाम भुगतना होगा.

 

Also Read: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हजारों की संख्या में पहुंचकर मुस्लिम महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

 

बता दें इस महारैली की तैयारी कल रविवार से ही शुरू हो गयी थी. रैली में और भी अधिक संख्या में लोगों के जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी दौरान विरोध- प्रदर्शन के बीच जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रशासन ने ईको गार्डन के बाहर बैरिकेटिंग लगा दी है ताकि कोई प्रदर्शनकारी गार्डन के बाहर न निकल सके.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )