समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर आगामी 25 दिसंबर 2020 को समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। सपा नेता गांव स्तर पर किसानों के बीच घेरा बनाकर चौपाल लगाएंगे। पार्टी के सांसद, विधायक एवं अन्य नेता स्वयं किसी गांव में जाकर किसान घेरा कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
जानकारी के अनुसार, समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम में पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, वे जहां किसानों से संवाद स्थापित करेंगे। वहीं, समाजवादी नीतियों और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जाएगी। समाजवादी घेरा कार्यक्रम में पार्टी नेता गांवों में किसानों की चौपाल में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एवं तथाकथित कृषि सुधार अधिनियम की सच्चाई से भी अवगत कराएंगे।
Also Read: अखिलेश यादव के ऑफर को शिवपाल ने बताया ‘मज़ाक’, कहा- नहीं करेंगे गठबंधन
राजधानी लखनऊ में किसान घेरा कार्यक्रम का ऐलान करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये विडंबना है कि देश का अन्नदाता ठंड में ठिठुरते हुए अपनी बात कहना चाहता है, लेकिन प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की हठधर्मी की वजह से दर्जनों किसान अपनी जान गवां बैठे हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को बदनाम कर रही है, किसानों तक यह बात पहुंचाने और सरकारी साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए गांव-गांव में समाजवादी नेता अलाव जलाकर घेरा में चौपाल करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )