काम चाहिए तो हमबिस्तर होना पड़ेगा’..फ़िल्म के बदले एक्ट्रेस डोनल बिष्ट के सामने डायरेक्टर ने रखी थी शर्त

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जिसकी चकाचौंध में हर कोई खो जाता है, ये दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत, पैसे वाली और आकर्षक दिखती है असल में यह उतनी ही रहस्मयी भी है. इस इंडस्ट्री में कई लोग काम करने के इरादे से इंडस्ट्री में जाते तो हैं मगर वहां जाने के बाद असल सच्चाई लोगों को पता चलती है. लोगों को सालों लग जाते हैं इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में. इसके साथ ही सबसे ज्यादा तो एक्ट्रेस को इस इंडस्ट्री में शिकार होना पड़ता है. आपको बता दें, दिल तो बच्चा है जी, रूप मर्द का नया स्वरूप और लाल इश्क जैसे टीवी शो से मशहूर हुईं एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने अपनी 5 सालों की जर्नी के एक बुरे पहलू के बारे में भी बताया है. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल पर बात की और बताया कि कैसे एक साउथ के फिल्ममेकर ने एक रोल के लिए उन्हें साथ सोने के लिए कहा था.


एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वो किन-किन मुश्किलों का सामना कर चुकीं हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने जर्नलिस्म की पढ़ाई की है, लेकिन वह इंस्टीट्यूट ज्यादातर फिल्मों पर फोकस करता था. उनके सीनियर अक्सर उन्हें शॉर्ट फिल्म्स, प्ले, म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनने के लिए कहते थे. लोग उन्हें कहते थे कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी लेकिन वह जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं.


Donal Bisht (@DonalBisht) | Twitter

डोनल ने यह भी बताया कि उन्हें एक शो के लिए भी सेलेक्ट कर लिया गया था, साथ ही उनकी फीस की भी बात हो गई थी जिसके बाद, उन्हें उस प्रोजेक्ट से बेदखल कर दिया गया और कहा गया की मेरी जगह उन्हें कोई और एक्ट्रेस चाहिए. इसके बाद से मुझे और मेरे परिवार को इस बात का आभास हो गया था कि वे मुंबई में किसी पर भरोसा करने लायक नहीं है. यहां सभी झूठ बोलते हैं. मगर अभिनय के प्रति मेरे प्रेम ने मुझे आगे और प्रयास करते रहने की हिम्मत दी.


इस विषय पर आगे बात करते हुए डोनल ने कहा कि, मेरा पैशन मुझे ज्यादा समय तक ऑडिशन से दूर नहीं रख पाया. उनके साथ एक घटना और हुई जिसमें साउथ इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर ने उन्हें रोल देने के लिए साथ में सोने को कहा. डोनल ने बताया कि, मैंने उसी समय उस इंसान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि मेरा काम मेरे लिए पूजा है. हालांकि स्ट्रगल अभी थोड़ा और बाकी है लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं अपना रास्ता इंडस्ट्री में जरूर बना लूंगी.


Also Read: Bigg Boss 14: घर में हुई बीजेपी नेता की एंट्री, डांस करते हुए Video वायरल


Also Read:  16 साल की इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है तहलका, आप भी देखें Pictures


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )