Bigg Boss 14: घर में हुई बीजेपी नेता की एंट्री, डांस करते हुए Video वायरल

बिग बॉस के घर में राजनीति का तड़का लगाने के लिए बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की एंट्री हो गई है। पीले रंग की साड़ी पहन कर सोनाली ने घर में एंट्री ली। सभी घर वाले बीजेपी नेता के स्वागत के लिए एक साथ खड़े हुए थे। हाल ही में शो में सोनाली का पहला वीडियो वायरल हो रही है। जिसमे सोनाली डांस करती दिख रहीं हैं।


डांस करती दिखीं सोनाली

जानकारी के मुताबिक, एक फैनपेज ने सोनाली के डांस का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुबह-सुबह सोनाली फोगाट ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं। वह राखी सावंत और राहुल वैद्य के साथ अदनान सामी के गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं। सोनाली फोगाट की बीते दिन कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसमें वह येलो साड़ी में घर में कदम रखती हुई नजर आ रही थीं। सोनाली फोगाट के स्वागत के लिए बिग बॉस 14 के घरवाले भी खड़े नजर आए।


देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/CJFnuIxhePX/?igshid=1thm2wt0nbf8v

शो में एंट्री के पहले ही सोनाली ने कहा कहा था कि इस शो की प्रतिभागी के रूप में बहुत सारा मनोरंजन करने और सकारात्मकता लाने का वादा है। शो के 14वें सीजन में प्रवेश करने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से ‘बिग बॉस’ की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। शो का पैमाना बहुत बड़ा है। मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानती हूं जो इसे नियम से देखते हैं। इतने अच्छे मौके को मैं कैसे मना कर सकती हूं?’


कौन हैं सोनाली

सोनाली फोगाट की पहचान न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में है। उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से लड़ा था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई से वह चुनाव हार गई थीं। चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में उन्होंने भारत माता की जय न बोलने वालों को पाकिस्तानी कहा था। चुनाव हारने के बाद भी सोनाली राजनीति में सक्रिय हैं। सोनाली फोगाट की गिनती दमदार भाजपा नेत्रियों में होती है। उन्होंने कुछ फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया है।


Also Read: Christmas 2020: प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है क्रिसमस, जानिए क्यों हैं मनाते


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )