उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कहना है कि संक्रामक और इंसेफेलाइटिस (encephalitis) से मौत के आंकड़े 65 फीसदी कम हुए हैं. योगी ने संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत करते हुए कहा कि सतत कार्यक्रम के साथ संचारी रोग पर बड़े स्तर पर काम किया जा सकता है.
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कुछ वक्त पहले इंसेफेलाइटिस (encephalitis) से दर्जनों बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वहीं सीएम योगी ने बताया, ‘गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब नवजात शिशुओं के लिए अलग वार्ड बना है. अब हमारे पास पर्याप्त वेंटिलेटर हैं. आज एक बेड पर 3- 4 बच्चे एडमिट नहीं होते हैं. आज हर बच्चे के लिए बेड की व्यवस्था है.’
सीएम योगी ने कहा, ‘बहुत कुछ किए जाने की अभी आवश्यकता है. हम बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं लेकिन रोग से ज्यादा रोग के नियंत्रण पर हमारा फोकस है, इसके लिए हम जागरूकता का काम भी कर रहे है. वहीं पिछले साल संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए नोडल विभाग बनाए गए थे. संचारी रोग नियंत्रण के लिए किए जा रहे काम का अच्छा परिणाम मिला है. संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान बेहद सफल रहा है.’
सीएम योगी ने बताया, ‘यूनिसेफ ने यूपी सरकार की इस अभियान में मदद की है. इंसेफेलाइटिस से प्रदेश के 38 जिले प्रभावित थे. इस अभियान से इंसेफेलाइटिस पर काफी रोकथाम हुई है.’
Also Read: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 17 अति पिछड़ी जातियों को किया SC में शामिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )