सपा सांसद ने ज़ायरा वसीम के फैसले को ठहराया जायज़, कहा-‘सेक्स अपील वाले पार्ट्स की करनी पड़ रही थी नुमाईश’

जायरा वसीम (zaira wasim) के फिल्म इंड्रस्टी छोड़ने के फैसले ने सबको चौंका दिया. कोई इस फैसले का साथ दे रहा है तो कई लोग इसके विरोध में भी हैं. इस मामले पर अब सपा सांसद एसटी हैं का बयान भी सामने आया है.


एसटी हसन ने दिया ये बयान

सपा सांसद एसटी हसन ने ये कहा है कि, ‘जायरा वसीम (zaira wasim) के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, पर क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं तो मैं कह सकता हूं कि इस्लाम में जिस्म नुमाइश की अनुमति नहीं है, या फिर शरीर के किसी ऐसे हिस्से की नुमाइश नहीं की जा सकती जो सेक्स अपीलिंग हो.’


बता दें कि रविवार की सुबह जायरा हसन ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से एक पोस्ट करके इंड्रस्टी में तहलका मचा दिया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है.’


दंगल फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम

गौरतलब है कि जायरा 2016 में आमिर खान के साथ दंगल फिल्म में नजर आयीं थी. उन्होंने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. दबगल फिल्म में पहलवान गीता फोगट का किरदार निभाने वाली जायरा को कई अवार्ड्स भी मिले थे. ऐसे में ये फैसला काफी चौंका देने वाला था.


Also Read : ‘अल्लाह अहम है, कैरियर नहीं, इस्लाम के खिलाफ थी एक्टिंग’ ये कह कर दंगल गर्ल ने छोड़ी फ़िल्मी दुनिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )