बाराबंकी: लंचबॉक्स न ढूंढ पाने पर टीचर उबैदा ने मासूम को बेरहमी से पीटा, परिजनों की शिकायत पर स्‍कूल प्रशासन ने झाड़ा पल्‍ला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई सहम जायेगा. बता दें मामूली सी बात पर स्कूल की टीचर ने एक मासूम बच्चे (Minor Boy) की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बच्चे के पूरे शरीर पर लाल रंग के चोट के निशान पड़ गए. इस पिटाई से सहमा बच्चा कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. वहीं जब परिजनों ने मामले की शिकायत की तो स्‍कूल प्रशासन (School Administration) ने इससे पल्‍ला झाड़ लिया. जिसके बाद परिवारवालों ने मामले की पुलिस (Police) में शिकायत की. एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने कहा कि हमने ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


Also Read: जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में चर्च के बिशप समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज, जांच के आदेश


दरअसल, बाराबंकी (Barabanki) के सिटी कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ेल में एसडी कॉलेज स्थित है. जहां कोठी थाना क्षेत्र निवासी विनोद सोनी का बेटा आराध्य दूसरी क्‍लास का छात्र है. परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा क्लास में अपना लंचबॉक्स (Lunchbox) ढूंढ नहीं पा रहा था. जिससे क्‍लास टीचर (Class Teacher) उबैदा नाराज हो गईं और छड़ी लेकर बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. बच्‍चा रोता रहा, लेकिन टीचर को उस पर रहम नहीं आया. बच्‍चे के शरीर पर चोट के काफी निशान भी बन गए है.


Also Read: जौनपुर: 12 साल की मासूम के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, परवेज समेत दो गिरफ्तार, साहिल फरार


बच्चे के पिता ने बताया कि क्‍लास टीचर उबैदा की पिटाई से मासूम इतना सहम गया कि घर पहुंचने के बाद भी उसने मां से चोट के बारे में नहीं बताया. उसके छोटे भाई ने मां से पूरी बात बताई. पिता ने आरोप लगाया कि जानकारी के बाद वह स्‍कूल गए और प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की. जिसके बाद प्रिंसिपल ने उबैदा को बुलाया तो उसने माफी मांगने को कहा. लेकिन उन्‍होंने सीसीटीवी फुटेज देने से साफ इंकार कर दिया.


Also Read: कानपुर : ऑटो को लेकर हुआ विवाद, ‘जय श्रीराम’ के नाम पर पिटाई की अफवाह फैला कर मुस्लिमों ने काटा जमकर बवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )