उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां उत्तर प्रदेश के सिपाही की वजह से एक बीएड की छात्रा ने अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि बीएड की छात्रा एक बैंक कर्मी की बेटी थी, जो शहर के एक इंस्टिट्यूट से बीएड कर रही थी। गुरुवार की सुबह बीएड छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें उसने यूपी पुलिस के सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोपी सिपाही और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा की मां ने आरोपी सिपाही और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी सिपाही दामोदर दुबे, महिपाल, सुनीता समेत पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। वहीं, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट संभल एसएसपी को भेजी जाएगी।
Also Read : सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर व्हाट्सअप पर हुआ लीक, एसटीएफ ने 6 लोगों को पकड़ा
सूत्रों ने बताया कि छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें लिखा है कि जागृति विहार निवासी दामोदर दुबे ने उसको प्रेमजाल में फंसाकर दो साल पहले उससे दुष्कर्मा किया था। सूत्रों के मुताबिक, दामोदर दुबे यूपी पुलिस में सिपाही है और वह यूपी के संभल जिले में तैनात है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि जब दुष्कर्म की बात छात्रां ने परिजनों को बताई थी, तो उसके बाद काफी बवाल भी हुआ था लेकिन आरोपी सिपाही ने छात्रा से शादी की बात कर मामले को सुलझा लिया था।
Also Read: पुलिस लाइन में गणना के दौरान 158 पुलिसकर्मी गायब, वापस न आने का किया फैसला
सुसाइड नोट में ठहराया सिपाही को जिम्मेदार
बता दें कि सुसाइड नोट में लिखा है कि दामोदर दुबे को छोड़ना मत, उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। एसओ सतीश कुमार के मुताबिक, सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया कि छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता का सपना पूरा करना चाहती थी, लेकिन जिन्दगी में दामोदर ऐसा आया कि उसने सब कुछ ख़त्म कर दिया
आरोप यह है कि शादी की बात कर सिपाही दो साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा, लेकिन इसके बाद सिपाही का रिश्ता किसी और लड़की से तय हो गया। इसकी जानकारी छात्रा को लगी तो उसने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार सिपाही दामोदर दुबे और उसके परिवार वालों को ठहराया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )