उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में समुदाय विशेष के लोगों ने एक दलित किसान के बेटे (Dalit Farmer Son) को आम की पत्ती तोड़ने पर बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन लोगों ने युवक पर सोने की जंजीर चोरी करने का आरोप लगाकर पुलिस से प्रताड़ित करने की साजिश रची, जिससे आहत होकर दलित युवक ने मंगलवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों के आरोप पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों नूर मोहम्मद और सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नूर मोहम्मद के भाई आशिक अली की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
आरोपियों से गांव के लोगों में दहशत
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मलवा थाना क्षेत्र के अस्ता गांव का है। यहां के निवासी रामपति दिवाकर का 28 वर्षीय बेटा धर्मपाल दिवाकर बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गया था। यहां बुलाकी के आम का पेड़ है। आरोप है कि धर्मपाल बकरी चरा रहा था कि तभी वहां बुलाकी के लड़के नूर मोहम्मद, आशिक अली और भतीजा सलमान पुत्र इकबाल पहुंच गए। इन लोगों ने धर्मपाल पर आम की पत्ती तोड़ने का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया।
Also Read: ‘मुसलमान बनाए बिना इस्लाम में निकाह संभव नहीं’, मुस्लिम धर्मगुरू के बयान पर विवाद
आरोप यह भी है कि जब धर्मपाल ने विरोध कर बीच बचाव करना चाहा तो दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके साथ ही धर्मपाल पर घर से जेवरात चोरी करने का आरोप भी लगा दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपियों ने रामपति दिवाकर के बेटे धर्मपाल की सुबह घर में घुसकर पिटाई की थी। ये लोग अक्सर रामपति के बेटे के साथ मारपीट कर उसे बेइज्जत करते थे, जिससे आहत होकर धर्मपाल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर सीओ सिटी संजय सिंह, थानेदार शेर सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। हंगामा होने पर कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शव को कब्जे में लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आरोपी अक्सर गांव के लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट करते हैं। इनसे गांव के लोग काफी परेशान और दहशत में रहते हैं।
2 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश में छापेमारी जारी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फतेहपुर एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही तीनों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार हुए लोगों के नाम 27 वर्षीय नूर मोहम्मद और 22 वर्षीय सलमान बताए जा रहे हैं। पुलिस अब नूर के भाई आशिक अली की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। FIR में अली का नाम तीसरे आरोपी के तौर पर शामिल है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )