बुलंदशहर से पकड़ा गया ISI एजेंट ‘जाहिद’, मेरठ कैंट का मिला नक्शा, पूछताछ में जुटी एजेंसियां

बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके में शुक्रवार रात एक आईएसआई एजेंट जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक़ जाहिद के पास से आर्मी कैंट का एक नक्शा और कुछ गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं. मामले की जैसे ही जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को हुई वे तुरंत बुलंदशहर पहुंची. देर रात तक जासूस से पूछताछ चल रही. सूत्रों क मुताबिक़ मेरठ कैंट के अलावा रुड़की छावनी समेत कई छावनियों की गोपनीय जानकारी जाहिद के पास बतायी जा रही हैं.

 

Also Read: Audio: ‘नारी सम्मान’ भूला ‘योगी का विधायक’, शराब व्यापारी को दी बेटी से बलात्कार की धमकी

 

दरअसल, आईबी और एटीएस को सूचना मिली थी कि जाहिद मेरठ समेत कई कैंट इलाकों की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को भेज रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने खुर्जा इलाके में छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है. जाहिद के पास एक लैपटॉप और मोबाइल मिला है. इसी के जरिये आईएसआई को सूचनाएं भेजता था. बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध युवक लंबे समय से बुलंदशहर और खुर्जा इलाके में रहकर यहां की सूचनाओं को इकट्ठा कर रहा था.

 

Also Read: शिवपाल की विधानसभा सदस्यता खत्म नहीं करेंगे अखिलेश, बताया ये बड़ा कारण

 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जाहिद के बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपये होने की बात बताई जा रही है. पुलिस ने भी उसके बैंक की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. शनिवार को सुरक्षा एजेंसियां इस संबंध में बैंकों से संपर्क भी कर सकती हैं.

 

Also Read: यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा

 

युवक के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिली है. यह कहाँ का रहने वाला है? इसका उद्देश्य क्या है? फिलहाल पुलिस आईएसआई एजेंट जाहिद से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में लगी है.

 

Also Read: बरेली: बदला लेने के लिए ससुर ने किया रेप, शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )