टीवी इंडस्ट्री में पिछले 21 साल से लगातार चल रहा सीआईडी सीरियल अभी तक का सोनी टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा TRP कमाने वाला शो माना जाता है, लेकिन अब यह शो 27 अक्टूबर को ऑफ एयर होने जा रहा है. सीआईडी के फैंस को बड़ा झटका लगा है, आज से इस शो का प्रसारण टीवी पर नहीं होगा क्योंकि यह ऐसा पहला सीरियल है, जो पिछले 21 साल से चल रहा है, और न जाने कितने सीरियल आये और गये लेकिन सीआईडी जस का तस बना रहा दर्शकों ने सीआईटी को खूब प्यार दिया, ऐसे में ऑफ एयर होने पर निराश होना लाज़मि है. लेकिन सिर्फ शो के दर्शक ही नहीं बल्कि शो के कास्ट भी सीआईडी के ऑफ एयर होने से बेहद दुखी हैं.
#CID, one of Sony's longest running shows, will air its final episode on 27 October, confirms Dayanand Shetty, who plays the iconic Daya in the TV series https://t.co/TEeWhfnBr7
— Firstpost (@firstpost) October 23, 2018
Important massage given by Daya sir CID pic.twitter.com/kits4FEzSB
— biraj roy (@birajro43885775) October 26, 2018
बता दें सीआईडी में दया की भूमिका में नजर आने वाले दयानंद शेट्टी ने सीआईडी के फैंस से गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर आप सीआईडी देखना चाहते हो और उसे बंद होने से रोकना चाहते हो तो लग जाओ अपने मिशन पर. अपने साआईडी ऑफिसर को बचाओ, एक बार शो बंद हो गया तो कभी चालू नहीं होगा. आगे कहा कि सोनी वाले गलत बोल रहे हैं कि सीआईडी ने 2-3 महीने का ब्रेक लिया है. दयानंद शेट्टी ने अपने पोस्ट में कुछ हैशटैग लिखा है, और फैंस से कहा है कि इन हैशटैक का यूज करो और सीआईडी को ऑफ एयर होने से रोक लो.
Also Read: आखिर कौन है ये गंगा? जिसकी तलाश कर रहे है शरमन जोशी