21 साल बाद लगा सीआईडी फैंस को झटका, आज है शो का आखरी दिन

टीवी इंडस्ट्री में पिछले 21 साल से लगातार चल रहा सीआईडी सीरियल अभी तक का सोनी टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा TRP कमाने वाला शो माना जाता है, लेकिन अब यह शो 27 अक्टूबर को ऑफ एयर होने जा रहा है. सीआईडी के फैंस को बड़ा झटका लगा है, आज से इस शो का प्रसारण टीवी पर नहीं होगा क्योंकि यह ऐसा पहला सीरियल है, जो पिछले 21 साल से चल रहा है, और न जाने कितने सीरियल आये और गये लेकिन सीआईडी जस का तस बना रहा दर्शकों ने सीआईटी को खूब प्यार दिया, ऐसे में ऑफ एयर होने पर निराश होना लाज़मि है. लेकिन सिर्फ शो के दर्शक ही नहीं बल्कि शो के कास्ट भी सीआईडी के ऑफ एयर होने से बेहद दुखी हैं.

 

Image result for cid

 

 

 

बता दें सीआईडी में दया की भूमिका में नजर आने वाले दयानंद शेट्टी ने सीआईडी के फैंस से गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर आप सीआईडी देखना चाहते हो और उसे बंद होने से रोकना चाहते हो तो लग जाओ अपने मिशन पर. अपने साआईडी ऑफिसर को बचाओ, एक बार शो बंद हो गया तो कभी चालू नहीं होगा. आगे कहा कि सोनी वाले गलत बोल रहे हैं कि सीआईडी ने 2-3 महीने का ब्रेक लिया है. दयानंद शेट्टी ने अपने पोस्ट में कुछ हैशटैग लिखा है, और फैंस से कहा है कि इन हैशटैक का यूज करो और सीआईडी को ऑफ एयर होने से रोक लो.

 

Also Read: आखिर कौन है ये गंगा? जिसकी तलाश कर रहे है शरमन जोशी

 

दयानंद शेट्टी ने कहा कि सोनी वाले सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करें हैशटैग का यूज कर आपलोग कमेंट जरूर करें. अब आपके सीआईडी ऑफिसर कुछ नहीं कर सकते. इतना ही नहीं बल्कि अपने एरिया में पोस्टर लगा कर शो के ऑफएयर होने का विरोध कर सकते हैं. क्योंकि ये शो नहीं एक फैमिली है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )