फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के रिलीज की सभी तैयारी हो गई है और इसी के साथ फिल्ममेकर्स ने एक और नया तरीका इसके प्रमोशन के लिए निकाला है जो कि सबसे अलग है. फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की टीम ने गूगल मैप के साथ एक अनोखी योजना के लिए हाथ मिलाया है जो कि फिल्म की मार्केटिंग करने के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा. आज से शुरू हुए इस योजना के तहत यात्री अपने एंड्राइड या स्मार्टफोन पर फिरंगी यानी कि आमिर खान के साथ ड्राइव करने के लिए ऑप्शन का चयन कर सकते हैं. इसके साथ ही दुनिया के पहले सुपरस्टार है जिसके लिए गूगल ने एनिमेशन बनाया है.
गूगल मैप में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फिरंगी को देखने के लिए यूजर्स को अपना एप अपडेट करना होगा और इसे गूगल प्ले स्टोर की मदद से एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स को नेविगेशन को एक्टिवेट करना होगा और जहां जाना होगा उस जगह को चुनना होगा. इसके बाद ही आपके सामने आपके मैप पर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के आमिर खान का किरदार सामने आ जाएगा.
Vashmalle! Today on @googlemaps, one of the #ThugsOfHindostan will help you navigate through busy streets.@aamir_khan @yrf @TOHTheFilm pic.twitter.com/dzgyIs7rle
— Google India (@GoogleIndia) November 1, 2018
देखिये गूगल मैप फोटोज़…
गूगल मैप्स की प्रोडक्ट मैनेजर नेहा वायकर ने कहा कि, ‘ हम इससे काफी उत्साहित हैं और यूजर्स को एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देना चाहते हैं. लोग जैसे जैसे दिवाली की तैयारी कर रहे हैं हम चाहते थे कि हम भी कुछ अलग करें. हम इसके लिए YRF टीम का धन्यवाद करना चाहते हैं.’
Also Read: मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’