लखीमपुर हिंसा: मृतकों के परिवारों को 45-45 लाख व घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

लखीमपुर खीरी में सुबह से ही किसानों और प्रशासन के बीच में वार्ता चल रही थी जिसमें दोनों पक्षों में सुलह हो गई है. किसानों की मांग प्रशासन ने मांग ली है और ऐलान किया है कि सभी मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही उपद्रव में घायल किसानों को दस लाख देने की घोषणा की गई है. वहीँ सभी मृतकों के एक परिजन को योग्य सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा जो रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच करेगी.


एडीजी ने राकेश टिकैत के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखीमपुर खीरी में किसान नेताओं ने राकेश टिकैत के नेतृत्व में लखनऊ से आए अधिकारियों से 4 दौर की वार्ता की, तब जाकर समझौता हो पाया. चौथे दौर की वार्ता में समझौता होने के बाद राकेश टिकैत और ADG LO प्रशांत कुमार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही गिरफ्तारियां भी की जाएंगी. शवों का पोस्टमार्टम कानून के अनुसार किया जाएगा और उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. किसानों और प्रशासन के बीच हुए समझौते के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.


दस घंटे का समय दिया

वहीँ राकेश टिकैत ने कहा मुआवजे के साथ मृतकों के परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मृतकों के परिजनों को 45 लाख रुपये का मुआवजा के साथ ही मंत्री के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के अलावा, मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग है. टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 घंटे में यह मांग पूरी न हुई तो बड़े आंदोलन की तैयारी की रूपरेखा तैयार की जाएगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )