NCB का दावा- ‘आर्यन खान के फोन से मिली चौंका देने वाली तस्वीरें’, रोते हुए कबूली ड्रग लेने की बात

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें अब बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं. दरअसल, आर्यन के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है, इसके साथ ही आर्यन के फोन में तस्वीरों के रूप में चौंका देने वाली आपत्तिजनक चीजें पाई गई हैं. जिसके बाद अब एनसीबी ने अब 11 अक्टूबर तक के लिए हिरासत की मांग की है. पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे हैं. वो लगातार रो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस दौरान आर्यन ने स्वीकार किया है कि वो करीब 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं.


चार साल से ले रहे ड्रग्स

सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने एनसीबी को बताया कि वो 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं. वह यूके, दुबई और दूसरे देशों में रहे तो भी उन्होंने ड्रग्स ली थी. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया है. आर्यन उनके साथ ही क्रूज पार्टी में गए थे. आर्यन ने बताया कि अरबाज से उनकी दोस्ती 15 साल से है. बता दें कि आर्यन खान के दोस्त अरबाज के जूतों में चरस मिली थी. आर्यन ने बाद में बताया था कि यह चरस वे दोनों लेने वाले थे. वहीँ दूसरी तरफ आर्यन के फ़ोन से भी कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयीं है.


चैट्स ने ट्रैफिकिंग की तरफ किया इशारा

आर्यन की मोबाइल चैट्स में कई कोड नेम पाए गए हैं और उसका पता लगाने के लिए कस्टडी की जरूरत होगी. सबका सामना करना पड़ता है. एनसीबी ने आगे कहा- लिंक और नेक्सस को उजागर करने के लिए आर्यन की हिरासत की जरूरत है. ड्रग्स तस्करों के साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट की जा रही है. इस मामले में अभी भी छापेमारी चल रही है. इन सबके चलते फ़िलहाल कोर्ट से एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की है. बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से पिकचर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )