लीक हुआ LinkedIn के 700 मिलियन यूजर्स का डाटा!, सैलरी स्लिप से लेकर एड्रेस तक हुए सार्वजनिक

टेक्नोलॉजी: अक्सर ही सोशल मीडिया साइट्स का डाटा लीक होने की खबर सामने आती रहती है। हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। दरअसल, सूत्रों की मानें तो 70 करोड़ से अधिक यूजर्स के LinkedIn डेटा को कथित तौर पर लीक किया गया है। LinkedIn के कुल 756 मिलियन यूजर्स हैं जिसका अर्थ है कि इस नई सेंध में 92 प्रतिशत से अधिक यूजर्स के डेटा से समझौता किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मामले से इंकार किया है।


लीक हुए डाटा में शामिल हैं ये जानकारी

जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट के मुताबिक LinkedIn के 756 मिलियन यूजर्स का डाटा लीक हो गया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इस लीक में LinkedIn के करीब 92 फीसदी यूजर्स के डाटा शामिल हैं, हालांकि डाटा लीक करने वाले हैकर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। LinkedIn के इस डाटा लीक में यूजर्सके फोन नंबर, एड्रेस, लोकेशन और सैलरी जैसी निजी जानकारी शामिल हैं। जो गलत हाथ में पड़कर काफी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं


कंपनी ने दी सफाई

हालांकि अभी तक डाटा लीक पर LinkedIn का कहना है कि कोई डाटा लीक नहीं हुआ है। यह डाटा नेटवर्क स्क्रैप करके निकाली गई है, हालांकि लिंकडिन ने यह जरूर कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। लिंकडिन ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि किसी लिंकडिन मेंबर का निजी डाटा लीक नहीं हुआ है।


आगे कंपनी का कहना है कि डाटा स्क्रैप करना LinkedInकी प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं कि हमारे यूजर्स की गोपनीयता सुरक्षित रहे। गौरतलब है कि अप्रैल में भी LinkedIn डाटा लीक की घटना हुई थी। जिसमें 500 मिलियन अकाउंट प्रभावित हुए थे।


Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )