SL Vs IND: इंडियन टीम में जगह बनाने के लिए इन 2 स्टार खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका, कर गए परफॉर्म तो जगह पक्की

स्पोर्ट्स: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कोलंबो पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने एक बहुत मजबूत और अनुभवी युवा टीम को तैयार किया है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका दौरे पर 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भेजा गया है, ऐसा पहली बार हुआ है। वहीं, कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टीम में दोबारा शामिल होने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। अगर ये खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनके पास टीम में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका है।


आइए जानते हैं उन 2 स्टार खिलाड़ियों के बारे में…


मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे काफी दिनों से जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का शानदार मौका है।


मनीष ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 21 पारियों में 35.1 की एवरेज से 492 और 39 टी-20 मैच खेलते हुए 33 पारियों में 44.3 की एवरेज से 709 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 2 अर्धशतक एवं टी-20 में तीन अर्धशतक दर्ज है।


21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी टीम में शामिल होने के लिए जूझ रहे हैं. हाल ही में पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट एवं आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं, पृथ्वी शॉ अगर श्रीलंका के खिलाफ भी जबरदस्त बल्लेबाजी कर ले जाते हैं तो उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया जा सकता है।


पृथ्वी शॉ ने अपने क्रिकेट कैरियर में उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 9 पारियों में अब तक 42.4 की एवरेज से 339 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 2 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है।


Also Read: Vitality Blast: अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी से काइल जेमिसन ने मचाया धमाल, फिर भी हारी टीम


Also Read: WTC 2021: 5 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने विराट कोहली को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा ये ट्वीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )