टेक्नोलॉजी: हाल ही में Twitter और भारत सरकार के बीच काफी तनातनी का माहौल सामने आया है। जिसके बाद अब जाकर ट्वीटर ने सरकार के द्वारा जारी नियमों के अंतर्गत काम करना शुरू किया है। ट्विटर ने एक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें 26 मई से 25 जून के दौरान मिली शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है। इससे पहले फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ने सरकार के नियमों का पालन करना शुरू कर दिया था।
रिपोर्ट में है ये
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत में अपने स्थानीय ग्रीवांस ऑफिसर (शिकायत अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया है। ट्विटर वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स किसी तरह की शिकायत के लिए विनय प्रकाश से ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। ट्विटर ने भारत में अपने संपर्क का पता भी जाहिर कर दिया है जो बेंगलुरु में स्थित है। कंपनी ने गत 26 मई से लेकर गत 25 जून के दौरान की कंप्लायंस रिपोर्ट भी प्रकाशित की है। इस प्रकार, गत 26 मई को लागू होने वाले नए आईटी नियम से जुड़े तीन प्रमुख निर्देशों का पालन ट्विटर ने शुरू कर दिया है।
ट्वीटर ने की ये कार्रवाई
जुलाई, 2021 की रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा है कि उसे 94 शिकायतें मिली हैं। 26 मई, 2021 से 25 जून, 2021 के दौरान उसने 133 यूआरएल पर ‘कार्रवाई’ की है। ट्विटर ने कहा कि शिकायत अधिकारी-भारतीय चैनल के जरिये मिली शिकायतों में 20 मानहानि, छह शोषण/दुर्व्यवहार और चार संवेदनशील एडल्ट सामग्री से संबंधित थीं। इसके अलावा एक शिकायत बौद्धिक संपदा के उल्लंघन से संबंधित भी थी। इसके अलावा कंपनी ने ट्विटर खातों को निलंबित करने की अपील करने वाली 56 शिकायतों का भी निपटान किया।
एक अलग श्रेणी- ‘जागरूक डेटाडेटा-निगरानी ’ के तहत ट्विटर ने 18,385 खातों को निलंबित किया। इन खातों को बाल शोषण, अश्लीलता तथा इसी तरह की अन्य सामग्री के लिए निलंबित किया गया। आतंकवाद को प्रोत्साहन देने के आरोप में 4,179 खाते बंद किए गए।
Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )