UP: चर्चा में कानपुर पुलिस कमिश्नर की ‘चलो एक जान बचाएं’ पहल, लोग कर रहे जमकर सराहना

यूपी पुलिस के जवान इस समय अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों की मदद को लगे हैं। इसके साथ ही कई जगह पुलिस कर्मी लोगों को ऑक्सीजन, और दवा तक पहुंचा रहे हैं। मामला कानपुर का है, जहां पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की स्थापना की है। इस बैंक में जरूरतमंदों को निशुल्क सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों से इस पहल में मदद करने की भी अपील की है।


लोगों से की भावुक अपील

जानकारी के मुताबिक, लोगों को ऑक्सीजन के लिए दर दर भटकता देख कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एक ऐसी पहल की शुरुआत की है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। दरअसल, उन्होंने कानपुर अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर शहर वासियों से अपील की है कि, कानपुर नगर वासियों के लिए हमने कानपुर पुलिस लाइन में ‘ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक’ की शुरुआत की है.. यदि आप के पास ऑक्सीजन सिलेंडर और उससे संबंधित अन्य उपकरण हैं और उनकी आवश्यक्ता खत्म हो गयी है तो आप इसे हमारे बैंक में दान कर सकते हैं।


दान करने हेतु फॉर्म: http://bit.ly/KNR_O2CylinderBank


प्राप्त सिलेंडर/उपकरण को ज़रूरतमंद को निःशुल्क दिया जाएगा। यदि दान करने के उपरान्त आपको पुनः सिलेंडर की आवश्यक्ता पड़ती है तो दिये गये सिलेंडर के बदले तत्काल आपको दूसरा सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। आपका सिलेंडर दान किसी के लिए जीवन दान साबित हो सकता है। आपदा में हम साथ-साथ हैं।


कमिश्नर ने बताया ये

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने कहा कि कानपुर नगर में हमारे पास ऐसे बहुस सारे सुझाव आ रहे थे। कई लोगों ने अपने सिलिंडर पुलिस को दिए, जिसको जरूरत हो उसको आप देदें। इस पहल को व्यवस्थित करते हुए एक ऑक्सिजन सिलिंडर बैंक की स्थापना की गई है। ये व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क है। इसलिए लोगों से भी अपील है कि इसमें पुलिस की मदद करें।


Also read: लखनऊ: DRDO का अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल आज से शुरू, भर्ती हो सकेंगे 450 मरीज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )