यूपी: इस जिले में बड़ी तादाद हुआ में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, 6 इंस्पेक्टर समेत 22 दारोगाओं का नाम शामिल

उत्तर प्रदेश में शासन प्रशासन ने पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। यही वजह है कि प्रदेश भर में जगह जगह पुलिस विभाग में तबादले किए जा रहे हैं। रविवार को संभल जिले के एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए छह इंस्पेक्टर और 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले हैं। तबादले की लिस्ट एसपी दफ्तर से जारी कर दी गई है।


इनका हुआ तबादला

जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में शामिल इंस्पेक्टरों में एसपी ने इंस्पेक्टर नरेंद्र त्यागी को अपना वाचक बनाया है। इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल को प्रभारी एंटी माफिया सेल से निरीक्षक अपराध थाना हयातनगर, प्रवेश कुमार पाठक को पुलिस लाइन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, रघुराज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी अस्थाई कारागार सुरक्षा, श्रीकृष्ण यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी परिसीमन सेल, सतीश चंद्र को प्रभारी अस्थाई कारागार से प्रभारी नवीन पुलिस लाइन नियुक्त किया है।


इनका भी हुआ ट्रांसफर

इसके साथ ही दारोगाओं की लिस्ट में राकेश कुमार और परीक्षित शर्मा को अस्थाई कारागार सुरक्षा, पवन कुमार को एसपी पीआरओ, सुंदरलाल को प्रभारी सर्विलांस सेल, संजीव कुमार को प्रभारी साइबर सेल, रविंद्र कुमार को चौकी प्रभारी टी प्वाइंट थाना रजपुरा, रोशन सिंह को चौकी प्रभारी मंसूरपुर माफी थाना असमौली, नवीन शर्मा को चौकी प्रभारी कस्बा थाना हयातनगर, अजीत सिंह को चौकी प्रभारी बबराला, प्रमोद कुुमार को चौकी प्रभारी सरथल थाना संभल, योगराज सिंह को चौधरी नरौली देहात, राजीव कुमार को नरौली कस्बा, जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी डीएसएम थाना रजपुरा, रनवीर सिंह चौकी प्रभारी कैथल गेट चंदौसी, अनूप शर्मा चौकी प्रभारी कैला देवी, देवेंद्र कुमार थाना धनारी, चमन सिंह चुुनाव सेल, सुशील कुमार थाना कुढ़फतेहगढ़, प्रमोद कुमार थाना चंदौसी, वीरेश कुमार का थाना संभल में स्थानांतरण किया है। साथ ही एसआई शिवनाथ सिंह का अपराध शाखा से चंदौसी में किया गया स्थानांतरण स्थगित किया है।


Also Read: बुलंदशहर में आई कोतवाल की शामत, किया ऐसा काम कि निलंबित कर SSP बोले- समाज में पुलिस विभाग की छवि खराब कर रहा था इंस्पेक्टर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )