उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी सरकार (Yogi Government) भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के अहम वादे को पूरा करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह तक युवाओं को टैबलेट (Tablet) व लैपटॉप (Laptop) देने की योजना की शुरुआत करेगी।
सुल्तानपुर में सीएम योगी ने किया ऐलान
सीएम योगी ने शनिवार को सुल्तानपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के युवाओं को आगे बढ़ाने और रोजगार देने के लिए काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए राज्य सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह से टैबलेट और लैपटॉप बांटने का कार्य शुरू कर देगी।
बता दें कि इसी महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए यूपी कैबिनेट ने मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। दरअसल, साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और मुफ्त इंटरनेट देने का वादा किया था। अब साढ़े चार साल बाद सरकार हर जिले के 1000 छात्रों को टैबलेट देने जा रही है।
Also Read: UP में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाएगी योगी सरकार
जानकारी के अनुसार, हर जिले में कॉलेज में एडमिशन लेने वाले 1000 छात्रों को सरकार की तरफ से टैबलेट का तोहफा मिलेगा। इस फैसले को भाजपा की चुनावी तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पिछले साल ही योगी सरकार ने इसी तरह की योजना चुनिंदा 7 पिछड़े जिलों के सरकारी कॉलेजों में छात्रों के लिए टैबलेट देने की योजना लागू की थी।