गाजियाबाद: सिपाही की मौत मामले में आया नया मोड़, ब्लड ग्रुप था O+ और डॉक्टरों ने चढ़ा दिया A+

हाल ही में मुरादाबाद में तैनात एक सिपाही की डेंगू से मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने अफसरों पर छुट्टी न देने का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि अगर समय पर अवकाश मिल जाता तो शायद सिपाही की जान बच जाती. इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. दरअसल, रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि गाजियाबाद के अस्पताल ने सिपाही को गलत खून चढ़ा दिया. जिस वजह से उसकी मौत हुई. अब मृतक के परिजनों ने सिहानी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाने में तैनात सिपाही निखिल को 13 अक्टूबर को बुखार आया था. हालत में सुधार नहीं होने पर उसने घर फोन करके भाई को हालत खराब होने की जानकारी दी. अगले दिन फिर उसने अपनी मां को हालत खराब होने के बारे में बताया. सिपाही का बड़ा भाई उसे लेने के लिए 16 अक्टूबर को मैनाठेर थाने पहुंचा तो वह बैरक में अकेला पड़ा हुआ था. बड़ा भाई उसे लेकर गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचा. यहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई लेकिन 19 अक्तूबर को उपचार के दौरान निखिल की मौत हो गई.

परिजनों की मानें तो निखिल की हालत बिगड़ जाने पर डॉक्टरों ने निखिल का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव बताते हुए परिजनों से खून की व्यवस्था करने को कहा था. तहेरे भाई सुधीर ने बताया कि निखिल के बड़े भाई और उसके दोस्त का ब्लड ग्रुप ए पाजिटिव था, लिहाजा दोनों ने निखिल को खून दिया लेकिन इसके बाद हालत और बिगड़ती चली गई और निखिल ने दम तोड़ दिया.

ALSO READ: मुरादाबाद: डेंगू से सिपाही की मौत, परिजनों का आरोप- ‘3 दिन थाने में तड़पता रहा बेटा, नहीं मिली छुट्टी’

कराई जायेगी जांच

निखिल के पिता योगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मैनाठेर थाने से निखिल का बैग मिला. उसमें निखिल का आई कार्ड और नेम प्लेट मिली. उन्हें देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि दोनों पर निखिल का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव लिखा हुआ था. इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर पूछा तो डॉक्टरों ने निखिल का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव ही होने की बात कही. यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने निखिल के आई कार्ड और नेम प्लेट पर ब्लड ग्रुप गलत प्रिंट होने की बात कही. जिसके बाद परिजन सिहानी गेट थाने पहुंचे और जांच की मांग की. सिहानी गेट एसएचओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह निखिल का बिसरा लैब में भेजकर ब्लड ग्रुप का पता कराएंगे. सोमवार को बिसरा लैब भेज दिया जाएगा.

ALSO READ: लखीमपुर हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं और पत्रकार को मारने वालों पर शुरू कार्रवाई, SIT ने जारी की तस्वीरें, पहचान बताने पर मिलेगा ईनाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )