UP: प्राइमरी स्कूल के 1.6 करोड़ बच्चों पर 1800 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, हर बच्चे को मिलेंगे 1100 रुपए

उत्तर प्रदेश के परिषदीय और अशासकीय सहाता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से आठवीं तक के 1.6 करोड़ से अधिक बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग देने की जगह योगी सरकार (Yogi Government) अब इन्हें खरीदने के लिए पैरेंट्स के बैंक अकाउंट्स में धनराशि भेजेगी। प्रत्येक बच्चे के लिए पैरेंट के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत 1100 रुपए भेजे जाएंगे। इस तरह पैरेंट्स के बैंक अकाउंट्स में करीब 1800 करोड़ रुपए की रकम भेजी जाएगी।

योगी कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर लगाई मुहर

योगी कैबिनेट ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बच्चों को 2 जोड़ी यूनिफॉर्म मुहैया करने के लिए प्रति जोड़ी 300 रुपये की दर से 600 रुपये, एक स्वेटर के लिए 200 रुपये, एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजे के लिए 125 रुपये और एक स्कूल बैग के लिए 175 रुपये दिए जाएंगे।

Also Read: UP में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाएगी योगी सरकार

अभी तक बच्चों को प्रत्येक सत्र में यह चीजें विभाग की ओर से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती थीं। इनके लिए अलग-अलग प्रक्रिया अपनाई जाती थी। इसमें भ्रष्टाचार के अलावा इन सामानों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती थीं। इन चीजों को समय से उपलब्ध कराने की भी चुनौती रहती थी।

वहीं, अब धनराशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट्स में भेजे जाने पर भ्रष्टाचार प अंकुश तो लगेगा ही, पैरेंट्स अपनी संतुष्टि के अनुसार यह चींजे खरीद सकेंगे। बच्चों को समय से यह सुविधाएं मिलने से उनकी उपस्थिति व सीखने-सिखाने के वातावरण में सुधार होगा।

Also Read: योगी सरकार की दमदार लॉजिस्टिक्स नीति का असर- ग्रेटर नोएडा में 7725 करोड़ का निवेश, 2 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

इस व्यवस्था से राज्य, जिला व ब्लाक स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी वस्तुओं की आपूर्ति प्रक्रिया से मुक्त होकर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर अधिक ध्यान देने की स्थिति में होंगे। डीबीटी के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर होने से पारदर्शी व्यवस्था स्थापित हो सकेगी तथा भेजी गई रकम का ऑडिट ट्रेल रहेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )